मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

‘ऐसी शिक्षा दें कि छात्र ज्ञान के साथ संस्कारवान भी बनें, उनकी विचारधारा एवं प्रतिभाओं को दें महत्व’

रीवा. कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में स्कूल शिक्षा विभाग के संयोजन में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सरस्वती माँ के चित्र में माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अनुगंज में छात्र-छात्राओं ने समूह गान, नाटक, वाद्य, सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।

rewa

बच्चे की विचारधारा एवं उसकी प्रतिभाओं को महत्व दें
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों की बहुमुखी व्यक्तित्व के विकास एवं प्रतिभा को तराशने के लिए सरकार द्वारा अनुगूंज कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पालक अपने बच्चे को उनकी प्राकृतिक प्रतिभा एवं विचारों को महत्व न देते हुए उसे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी बनाना चाहते हैं जबकि बच्चे के मन में अपने भविष्य को लेकर दूसरी कल्पनाएं होती हैं। इसलिए आवश्यक है कि बच्चे की विचारधारा एवं उसकी प्रतिभाओं को महत्व दिया जाय तो वह महान व्यक्ति बन सकता है। जरूरत यह है कि स्कूलों में छात्रों को ऐसी शिक्षा दी जाय ताकि छात्र ज्ञान के साथ ही संस्कारवान बनें। वहीं सांसद मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का नवाचार है अनुगूंज। अनुगूंज के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृत और अन्य विधाओं में पारंगत किया जाता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा एचके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय, प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button