मध्य प्रदेश

MP के इस जिले में 1 माह में 300 से ज्यादा बच्चे कोरोना की चपेट में, अलर्ट मोड में प्रशासन

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है, कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, कि बच्चों पर इस महामारी का असर पड़ना शुरू हो गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीते एक माह में ही 302 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इनमें से 4 बच्चों की तो संक्रमण से मौत भी हो गई है।

नवजात भी बच्चे भी कोरोना से हो रहे संक्रमित

मध्यप्रदेश के सागर जिले में जो बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए, उनमें नवजात भी शामिल हैं. बता दें कि एक 9 माह के नवजात बच्चे ने तो कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. संक्रमण के चलते 15 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ सुमित रावत ने भी जिले में बीते एक माह में कोरोना से 302 बच्चों के संक्रमित होने और 4 की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं बच्चों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

ये खबरे भी-







Related Articles

Back to top button