मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र “शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए”

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्ट: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने कोरोना सम्बधित गतिविधियों में शासकीय सेवकों के लिए कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में सभी शासकीय सेवकों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिए जाने की मांग की है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र प्रेषित कर योजना के प्रावधानों में संशोधन करने एवं शिक्षकों को कोरोना योद्धा के रूप में मान्यता दिए जाने की मांग की है । कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना सम्बंधित गतिविधियों में कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना लागू की गई है । योजना में कार्यरत रहने के दौरान मृत हुए कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए 50 लाख रुपए की राशि दिए जाने का प्रावधान है ।

पत्र में कुछ मुख्या बिंदु

अपने पत्र में लिखा कि सम्पूर्ण प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित हजारों शिक्षकों को भी कोविड सम्बंधी कार्यों के लिए तैनात किया गया है तथा अब तक अपनी सेवाएं देते हुए छिंदवाड़ा सहित सम्पूर्ण प्रदेश में सैकड़ों शिक्षक कोरोना से संक्रमित होकर काल कलवित हो चुके हैं परंतु राज्य सरकार के वर्तमान प्रावधानों के अंतर्गत शिक्षकों को कोरोना योद्धा के रूप में मान्यता प्रदान नहीं दी गई है । इस कारण कोविड में कार्य करते हुए संक्रमित व दिवंगत हुए शिक्षकों को आर्थिक सुरक्षा नहीं मिल पाई है । कमलनाथ ने लिखा है कि कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का उद्देश्य कोविड सम्बंधी कार्यों में कार्यरत कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा एवं इसमें कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना है । अतः यह आवश्यक है कि कोविड में कार्यरत सभी शासकीय सेवकों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए ।

Related Articles

Back to top button