मध्य प्रदेशरीवा

Ladli Behna Yojana : Rewa में 4 लाख से ज्यादा भरे गए फार्म, सूची प्रकाशित

रीवा। 23 से 60 वर्ष की शादीसुदा महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना की शुरूआत की है। इसके लिए आवेदन फार्म भरवाएं गए है। इस योजना के तहत रीवा जिले में अच्छा कार्य हुआ है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि 30 अप्रैल तक फार्म भरने की आखिरी तिथि थी और इस अवधि में जिले के अंदर 4 लाख से ज्यादा फार्म ऑनलाइन हुए है।

सूची का हुआ प्रकाशन

30 अप्रैल की रात 9 बजे की स्थिति में 4 लाख 6 सौ आठ आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। इन आवेदन पत्रों की सूची निर्धारित स्थलों पर प्रकाशित कर दी गई है। इसके संबंध में 15 मई तक दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इन्हें 10 जून को योजना की निर्धारित राशि उनके बैंक खाते में जारी की जाएगी।

जनपद वार भरे गए फार्म

लाडली बहना में फार्म भरने को लेकर सिरमौर जनपद सबसे अव्वल रहा है। कलेक्टर ने बताया कि गंगेव जनपद पंचायत में 38126, हनुमना जनपद पंचायत में 42290, जवा जनपद पंचायत में 33945, मऊगंज में जनपद पंचायत 29724, नईगढ़ी जनपद पंचायत में 28513, रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में 42417, रीवा जनपद पंचायत में 43984, सिरमौर जनपद पंचायत में 47538 और त्योंथर जनपद पंचायत में 37763 आवेदन पत्र भरवाए गए।

27 हजार से ज्यादा रीवा शहर में भरे गए फार्म

रीवा नगर में 27410 फार्म जमा रीवा नगर निगम के 45 वार्डों से 27410 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन हुए है। इसी तरह 12 नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों में शिविर लगाए गए। बैकुण्ठपुर नगर परिषद में 1632, चाकघाट नगर परिषद में 1698, डभौरा नगर परिषद में 3202, गोविंदगढ़ नगर परिषद में 1965, गुढ़ नगर परिषद में 2521 फार्म जमा हुए।

Related Articles

Back to top button