मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

MP Board Result 2023: इंतज़ार ख़त्म मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस दिन होंगे घोषित, फटाफट करे चेक

भोपाल। मध्यप्रदेष के लाखो छात्रों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जानकारी के तहत स्कूल षिक्षा विभाग 10वी एवं 12वी बोर्ड के रिजल्ट तय समय में जारी करने के लिए इन दिनों तेजी से काम कर रहा है। स्कूल षिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि इस वर्ष भी मध्यप्रदेष में 10वी एवं 12वी बोर्ड के रिजल्ट 25 मई को घोषित किए जाएगें, हांलाकि उत्तर-पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का काम पूरा होने एवं रिजल्ट सीट तैयार होने के बाद ही परिणाम जारी किए जाएगें, तो वही विभाग के द्वारा 25 मई को रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारी की जा रही है।

18 लाख परिक्षार्थियों का खुलेगा भाग्य

ज्ञात हो कि इस वर्ष मध्यप्रदेष में 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा में तकरीबन 18 लाख परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिनके उत्तर-पुस्तिकाओं का मुल्यकांन कार्य गोपनीय तौर से स्कूल षिक्षा विभाग करवा रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत 10वी कक्षा की उत्तर-पुस्तिकांओ के मुल्याकंन का काम पूरा हो गया है जबकि 12वी बोर्ड की कॉपिया जाचने का काम अब आखिरी चरण में चल रहा है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष की परीक्षा में 10वी बोर्ड तकरीबन 10 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, तो वही 12वी बोर्ड में 8 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना भाग्य अजमाया है। जिन्हे अब परीक्षा परिणाम का इंतजार है।

भोपाल बुलाए जा सकते है टॉपर

स्कूल षिक्षा मंत्रालय प्रदेष के होनहार ऐसे छात्र-छात्राओं को भोपाल में बुलाकर सम्मानित कर सकता है जिनका नाम प्रदेष की की टॉप सूची में षामिल होगा, हांलाकि पिछले कुछ वर्षो से कोविंड संक्रमण के चलते इस पर एहतियात बर्ती जा रही है, लेकिन इस वर्ष माना जा रहा है कि प्रदेष के टॉपरों को भोपाल बुलाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button