मध्य प्रदेश

MP Ladli Behan Yojana: केवल इन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ, जाने डिटेल्स

मध्य प्रदेश लाडली बहन योजना के तहत एमपी सरकार द्वारा महिलाओ को 1000 रु प्रति माह देने की घोषणा की गई है जिसमे महिलाओ को प्रति वर्ष 12000 रु गरीब व मध्यवर्ग कि महिलाओ के बैंक खाते में प्रति माह 1000 रु ट्रांफर होगी. इसकी घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कि गई है.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के तहत हुई घोषणा के अनुसार राज्य कि मूल निवासी महिलाओ को योजना का लाभ दिया जायगा जिसमे मुख्यतः गरीब व मध्यवर्ग परिवारों की महिलो को लाभ दिया जायगा जो गरह्नी महीले है वो महिलाए लाड़ली बहना योजना का लाभ ले सकेंगे.
इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं की पात्रता-
•मध्यप्रदेश कि मूलनिवासी महिलाए
जिन महिलाओ कि आयु 18 वर्ष से अधिक है योजना का लाभ ले सकेंगी
•जो परिवार आयकर डाटा नहीं है उन परिवारों की महिलाओ को लाभ मिलेगा.
•स्कूल कॉलेज आदि में पढने वाली महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
•सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
•गरीब परिवार कि महिलाओ को ही लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जायगा.
•ग्रहणी महिलाओ को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जायगा.
•सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी जाति की महिलाओं इस योजना का लाभ मिल सकेगा
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना कि घोषणा नर्मदा जयंती के अवसर पर कि गई थी. जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था की बच्चो व बुढो को तो किसी ना किसी योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है लेकिन महिलाओ को अभी तक किसी योजना के तहत आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है एसे में इसी महिलाए जो ग्रहणी है गरीब परिवारों से है उनके लिए Ladli Bahana Yojana शुरू की गई है. जिसमे एक वर्ष में 12000 रु महिलाए प्राप्त कर पयंगी .

Related Articles

Back to top button