मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने विवाह समारोह में अतिथियों की संख्या बढ़ाई, इनको खोलने पर विचार किया जाएगा

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों,ज़िला प्रशासन एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। जिम खोलने पर विचार किया जाएगा।

क्या बोले CM शिवराज

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी के सुझाव के आधार पर एक गाइडलाइन 15 जून के पहले जारी करेंगे। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वैवाहिक आयोजनों में अतिथियों की संख्या बढ़ा दी है ।दोनों पक्षों से अब 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे। शादी में शामिल हो रहे लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे। कोविड 19 संक्रमण को नियंत्रित रखते हुए कौनसी गतिविधियों को हमें प्रारम्भ करना है, उसपर विचार किया जाएगा। राजनीतिक गतिविधियां, सामाजिक गतिविधियां, जुलूस, जलसे अभी प्रतिबंधित रहेंगे।

अनाथ बच्चों के लिए कही ये बात

सरकार समाज के साथ मिलकर अनाथ बच्चों की शिक्षा, आश्रय, आहार व जीवनयापन की सम्पूर्ण व्यवस्था करेगी। इसके लिए बहुत जल्द एक योजना बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राशन देने का निर्णय लिया है और राज्य शासन ने भी राशन देने का निर्णय लिया है।

विंध्य भास्कर के Facebook पेज को लाइक करे और सभी अपडेट जल्द से जल्द पाए

विंध्य भास्कर की हर खबरों की अपडेट्स पाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

|Facebook|WhatsApp|Instagram|Koo App|Twitter|

Related Articles

Back to top button