मध्य प्रदेश

MP में अनलॉक का फैसला 31 मई को, इन पर रहेंगी रोक और शादी..

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्ट: कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगे लंबे लॉकडाउन को 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करने की शुरुआत हो रही है, अनलॉक की प्रक्रिया को तय करने के लिए मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट सब कमेटी बनाने की घोषणा की है। हालांकि अनलॉक के बीच ये तय है कि मॉल, सिनेमाघर, कोचिंग आदि को पहले चरण में नहीं खोला जाएगा।

इन जिलों में दी गयी है ढील

अनलॉक से पहले मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में 24 से 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, लेकिन कम संक्रमण वाले 6 जिलों ( झाबुआ, गुना, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर,भिंड और गुना) में कुछ ढील भी दी गई है।

6 जिलों में इस तरह राहत दी गई

  • सरकारी कार्यालय में अफसर 100% और कर्मचारियों की उपस्थिति 25% तय।
  • सब्जी-फल, दवा, दूध, आटा चक्की, राशन दुकान, फर्टीलाइजर, कृषि कार्य से संबंधित दुकानें अलग-अलग दिन खुलेंगी।
  • सर्विस सेक्टर और कंस्ट्रक्शन से संबंधित दुकानें खुलेंगी।
  • बस स्टैंड और कॉलोनियों के अंदर दुकानें खुलें।
  • ई-कॉमर्स, जिन्हें अनुमति दी गई हो।
  • ग्रामीण इलाकों में दुकानें खुल सकेंगी।

फिलहाल इन पर रहेगी रोक

प्रदेश में 1 जून से अनलॉक धीरे-धीरे रणनीति के तहत ही किया जाएगा. पहले चरण में जहां भीड़ होने की आशंका ज्यादा रहती है, जैसे कोचिंग क्लास, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे।

शादी पर कौन लेगा फैसला

शादी समारोह की अनुमति स्थानीय प्रशासन दे सकेगा, पर समारोह में संख्या सीमित ही रहेगी. मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि मई में शादी समारोह टाल दिए जाएं, जिन 6 जिलों में कुछ राहत दी गई है, वहां भी मई में समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी।

खबरे भी-







Related Articles

Back to top button