मध्य प्रदेश

मनसानी ग्रुप के ठेकेदार ने बारिश के बीच बनाई डामरीकरण सड़क, बनते ही उखड़ने लगी सड़क

विंध्य भास्कर/रीवा : शहर में बनाई जा रही सड़क गुणवत्ता की पूरी तरह अनदेखी मामला आया सामने है । मंगलवार को खराब मौसम में ही था सड़क बनाने का कार्य किया गया । एक तरफ तापमान पहले से ही कम तो दोपहर के समय बारिश भी शुरू हो गई । इसके बावजूद सड़क का निर्माण कार्य जारी रहा । जिस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई , जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने काम को के नीम रोका । यह सड़क शहर क चौराहे से अजगरहा मार्ग में बनाई जा रही है । मनसानी ग्रुप के ठेकेदार को यह कार्य मिला है , जिसमें 850 मीटर लंबाई सड़क पर डामरीकरण का कार्य बारिश के बीच ही किया जा रहा था बारिश के बीच एक ओर सड़क पर डामर बिछाई जा रही थी तो दूसरी ओर यह वह भी रही थी और गिट्टी अलग हो रही थी । काफी दूर तक ठेकेदार द्वारा बिछाई गई सड़क पर जब वाहन चले तो सड़क उखड़ गई । इस घटिया निर्माण को लेकर वहां से निकलने वाले लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई । इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पास तक पहुंची । बढ़ते विरोध को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार से काम रोकने के लिए कहा है । वहीं स्थानीय लोगों ने कहा है कि सड़क पर फिर से नियमों के अनुसार कार्य किया जाए ताकि कुछ समय तक ठीक आवागमन इसमें बहाल रहे ।

सड़क बनाने का क्या कहता है नियम

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाए जाने के लिए निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार न्यूनतम तापमान यदि 10 डिग्री से कम है तो डामर का कार्य सड़क पर नहीं किया जा सकता । इस तापमान में ठीक से डामर , गिट्टी को नहीं पकड़ पाती और सड़क खराब हो जाती है । इसके साथ ही बारिश की वजह से यदि सड़क पर नमी आ गई तो उस पर डामर का कार्य नहीं किया जा सकता । यदि नमी अधिक ज्यादा नहीं है तो पहले उसे गर्म प्रेशर से सुखाना चाहिए इसके बाद ही डामर का किया जाना चाहिए ।

… तो बारिश का बहाना लेना चाह रहा था ठेकेदार

जानबूझकर डामर की बनाने से जुड़ा नियम ठेकेदार और सड़क का सुपरवीजन कर रहे इंजीनियर को पता होने के बाद भी सुनियोजित तरीके से ऐ दिन को चुना गया जब पूर्व से ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया या कि बारिश होगी । कहा जा रहा है । कि ठकेदार और विभाग के कुछ अधिकारियों ने मिलकर ऐसा दिन चुना था कि सड़क पर डामर बिछाने के बाद बारिश होग बहाना मिल जाएगी कि बारिश की वजह से सड़क खराब हुई है जबकि खराब गुणवत्ता का डामर पहले ही बिछाने तैयारी थी । थी । इसके पहले शहर में कई सड़कों में इसी तरह के बहाने बनाकर गुणवत्ताहीन कार्य कराए गए , जिसकी वजह से खराब सड़क के निर्माण के बावजूद पूरा भुगतान हो रहा है

शहर के नीम चौराहे के पास सड़क बनाने तैयारी थी। इसी की पहले बीच बारिश भी शुरू हो गई। बारिश के बीच सड़क बनाने की सूचना मिलते कार्य को रोक दिया गया है, साथ ही ठेकेदार से कहा है कि पूरी सड़क मजबूती के साथ बनाएं। केके गर्ग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग

Related Articles

Back to top button