मध्य प्रदेश

MP Bhulekh Portal 2023: एमपी भूलेख के पोर्टल में इस तरह चेक करे जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स

MP Bhulekh Portal 2023: मकान मालिक को एवं जमीन के ओनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर! दरअसल अगर आप मध्यप्रदेश राज्य में जमीन आदि खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी जानकारी से रूबरू होना पड़ेगा. बता दें कि एक वेबसाइट जिसका नाम एमपी भूलेख (MP Bhulekh) है उसमें विजिट करके आप बहुत ही आसानी से और किफायती दाम में जमीन खरीद सकते हैं. भारत में प्रॉपर्टी खरीदने बेचने आदि के लिए बहुत सी वेबसाइट बनी हुई है इन्हीं में से आज हम एमपी भूलेख (MP Bhulekh) के बारे में बात करने जा रहे हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि एमपी भूलेख (MP Bhulekh) भूमि रिकॉर्ड्स का यानी जमीन से जुड़ी जानकारी रखने वाला एक ऑनलाइन डेटाबेस है जिसमें बहुत सी चीजें शामिल है जैसे ओनर की डिटेल जमीन के रिकॉर्ड, प्लॉट्स के नक्शे आदि. अगर आप भी यह जानने को इच्छुक है कि आप अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी कैसे चेक कर सकते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए विस्तार में बताएंगे. जैसा की आप सभी को पता होगा कि जमीन से जुड़े प्रोसेस में कितना समय लग जाता है और यह काम डिजिटलाइजेशन ने बहुत आसान कर दिया है जिसके बाद जमीन के मालिक और ब्रोकर दोनो का ही काम आसान हो जाता है.


चलिए एमपी भूलेख (MP Bhulekh) पर मौजूद सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं:

  • जमीन के रिकॉर्ड्स (Land Records)
  • जमीन के रिकॉर्ड्स की सर्टिफाइड कॉपी (Khasra, Khatauni, Bhu-Naksha)
  • रिपोर्ट रूम की स्कैन्ड रिपोर्ट्स की सर्टिफाइड कॉपी
  • रेवेन्यू कोर्ट के ऑर्डर की सर्टिफाइड कॉपी
  • लैंड रेवेन्यू की पेमेंट
  • भूमि के इस्तेमाल की डायवर्जन एप्लिकेशन
  • जमीन पर दीवानी अदालत में लंबित मामले
  • जमीन पर बेल का ब्योरा
  • गिरवी की जानकारी

आपको बता दें कि एमपी भूलेख (MP Bhulekh) पर जाकर आप अपने जमीन के रिकॉर्ड्स कैसे चेक कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: मध्य प्रदेश के राजस्व बोर्ड ने राज्य में सभी भूमि पार्सल के रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए एक वेब पोर्टल- एमपी भूलेख लॉन्च किया है।

  • इस आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है- mpbhulekh.gov.in/
  • स्टेप 2: वेबसाइट खुलने के बाद सर्च ऑप्शन पर जाए.
  • स्टेप 3: वहां आपको बहुत सी सूची देखने को मिलेगी जिसमे से आपको भू अभिलेख का चयन करना होगा.
  • स्टेप 4: वहां जाकर आपको कुछ डिटेल्स को फिल करना होगा जैसे की लैंड पार्सल यूनिक आईडी, ULPIN नंबर और लैंड ओनर आईडी के साथ जिला, तहसील, गांव और खसरा नंबर आदि.
  • बता दें कि भूमि के मालिक, खसरा नंबर या प्लॉट नंबर में से एक का चयन करें. वहां पर खसरा संख्या भूमि राजस्व कर्मचारियों ने भूमि रिकॉर्ड संख्या आलू किया होगा.
  • स्टेप 5: इन सभी को फिल करके सबमिट कर दें और इसके बाद जिले का भूलेख आपकी स्क्रीन पर उलब्ध हो जायेगा.

Related Articles

Back to top button