एग्जाम न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

MP Board Result 2023 live update: MP बोर्ड रिजल्ट को लेकर खुशखबरी! मई के अंत में इस तारिख को जारी होगा रिजल्ट

एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे आने की सभी विद्यार्थी इंजतार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board Result)के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 को लेकर एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पीआरओ मुकेश मालवीय ने बड़ी जानकारी साझा की है। मुकेस मालवीय ने बताया कि इस महीने के आखिरी में बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि विद्यार्थी रिजल्ट आने के बाद अपना रिजल्ट mpbse.nic.in के वेबसाइट पर जाकर चेक देख सकते हैं। प्राप्ता जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10 वीं 12 वीं की कापियों की जांच पूरी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि अब बस परीक्षा परिणाम जारी करना है।

रिजल्ट संबंधी जानकारी के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं के रिजल्ट संबंधी जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सहायता के लिए हेल्प नंबर जारी किया गया है। बता दें कि इस नंबर पर 6 मई से 12 मई के बीच करीब 4 हजार लोगों ने फोन किया। अधिकत्तर लोगों ने यही पूछा कि 10वीं-12वीं का परिणाम कब तक जारी किया जाएगा।

मार्च 2023 में हुई थी परीक्षा

मध्य प्रदेस बोर्ड के अंतगर्त 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल के बीच हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की कॉपियों को जांच कराने के लिए करीब 300-350 शिक्षकों को कार्य सौंपा गया था।

25 मई के आस-पास रिजल्ट हो सकता है जारी

बताया जा रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा के रिजल्ट 25 मई के आसपास घोषित किए जा सकते हैं। वहीं बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन पीआरओ मुकेश मालवीय ने भी बताया कि मई के अंत में रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।

यहां से करें रिजल्ट चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्यार्थी mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको साइट पर रोलनंबर और वहां मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है जिसके बाद आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।

Related Articles

Back to top button