मध्य प्रदेश

MP सरकार देगी लोगों को 22 हज़ार करोड़ की सब्सिडी,जानिए पूरी खबर

शिवराज सरकार मध्यप्रदेश के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है। वहीं सरकार अटल ग्रह ज्योति योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी दे रही है। सरकार ने कहा है कि इस साल इस योजना का लाभ लेने वालों को संक्य बढ़ेगी और सब्सिडी भी बढ़ायी जायेगी।

88 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ
ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने बताया कि पिछले साल उपभोक्ताओं को 21 हज़ार 306 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई थी। वहीं इस वर्ष ये राशि 22 हज़ार करोड़ से ज़्यादा हो सकती है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अटल ग्रह ज्योति योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली के उपयोग पर 654 रुपये की जगह 100 रुपये का बिल दिया जा रहा है। वहीं शेष राशि सरकार के द्वारा दी जा रही है।वहीं इस योजना का लाभ प्रतिमाह 88 लाख से ज़्यादा लोग ले रहे हैं।

32 लाख 76 हज़ार कृषि उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ
आपको बता दें कि प्रदेश में कृषि उपभोक्ताओं को 51 हज़ार 896 रुपये वार्षिक की जगह मात्र 3 हज़ार 750 रुपये का वार्षिक बिल दिया जा रहा है। वहीं यह राशि कुल राशि का मात्र 7 प्रतिशत है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा दी जा रही है। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के एक हेक्टेयर भूमि वाले 5 हॉर्स पॉवर वाले कृषि उपब्जोक्ताओं को निःशुल्क बिजली दी जा रही है। वहीं इस योजना में 9 लाख 34 हज़ार उपभोक्ता प्रतिमाह लाभ ले रहे है।

Related Articles

Back to top button