मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

MP का छठवां एयरपोर्ट Rewa में हो रहा विकसित, शुरू हुई भू-अर्जन की प्रक्रिया

MP’s sixth airport is being developed in Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में राज्य का छठवां एयरपोर्ट विकसित हो रहा है। रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हवाई अड्डे के रूप में डेवलेप किया जा रहा है। एयरपोर्ट बनाने के लिए चोरहटा हवाई पट्टी की जमीन के अलावा 102.804 हेक्टेयर और जमीन की जरूरत है जिसके लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसके लिए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने धारा-11 के तहत भूअर्जन का आदेश जारी किया है। बतादें कि एयरपोर्ट के लिए ग्राम चोरहटा, अगडाल, चोरहटी, उमरी और पतेरी की निजी भूमि को सार्वजनिक प्रयोजन के लिए जरूरत पड़ रही है। इसलिए उक्त भूमियों का भू-अर्जन पुनर्वास और पुनस्र्थापन में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 11 की उप धारा एक के उपबंधों के के तहत अधिग्रहीत की गई है। कलेक्टर ने बताया कि चोरहटी में कुल अर्जित रकवा 7.349 हेक्टेयर, चोरहटा में अर्जित रकवा 19.266 हेक्टेयर, अगडाल में अर्जित रकवा 32.301 हेक्टेयर, उमरी ग्राम में 34.666 हेक्टेयर और पतेरी ग्राम में 9.222 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया है।

प्रदेश सरकार ने 290 एकड़ भूमि और 200 करोड़ का बजट दिया
मध्यप्रदेश में अभी भोपाल एयरपोर्ट, इंदौर एयरपोर्ट, ग्वालियर एयरपोर्ट, जबलपुर एयरपोर्ट और खजुराहो एयरपोर्ट चालू है। यहां 1800 बाई 45 मीटर की हवाई पट्टी, टर्मिनल भवन, आइसोलेशन-बे, एप्रन, कार पार्किंग, सर्विस भवन, डीवीओआर और बाउंड्री वाल बनाई जा रही है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पहले चरण में 50 करोड़ रुपये जारी किये हैं। रीवा एयरपोर्ट में एटीआर-72 टाइप विमान का संचालन हो सकेगा। हवाई अड्डे के लिए राज्य शासन द्वारा 290 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर कलेक्टर रीवा के माध्यम से ग्राम चोरहटा, अगडाल, चोरहटी, उमरी और पतेरी में 102.804 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा हवाई अड्डे के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट रीवा कलेक्टर को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button