मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

अमृत सरोवर निर्माण में लापरवाही : कलेक्टर ने 98 नोडल अधिकारियों को दिया नोटिस

रीवा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर में मनरेगा योजना तथा ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं से 115 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। इनकी निगरानी के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने नोडल अधिकारियों को अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करके 28 अप्रैल तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने वाले 98 नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारी आवंटित अमृत सरोवर निर्माण स्थल का निरीक्षण कर 8 मई तक प्रतिवेदन एवं अपना स्पष्टीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करें। समय-सीमा में प्रतिवेदन उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button