मध्य प्रदेश

अब स्लीपर टिकट के 2.4 गुना भुगतान पर करें AC का सफर

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यात्री अब एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास में यात्रा का मजा ले सकेंगे। रेलवे ने इन कोच का किराया तय कर दिया है। सामान्य एसी थ्री टायर की तुलना में यह आठ फीसदी सस्ता होगा। थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच को सस्ती और सुविधाजनक एसी यात्रा का विकल्प बताया जा रहा है। रेलवे के अनुसार, नए इकोनॉमी एसी थ्री टियर कोच में बर्थ का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर यात्रा के बेस फेयर का 2.4 गुना भुगतान करना होगा। 300 किलोमीटर तक की यात्रा का बेस फेयर यानी मूल किराया 440 रुपए होगा और दूरी बढ़ने पर यह बढ़ता जाएगा। भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन पर ये सुविधा जून से शुरू हो जाएगी। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का एक कोच 1 जून से एवं गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी का एक कोच 4 जून से जुड़ने लगेगा। इकोनॉमी एसी कोच में 83 बर्थ होंगी।

जानिये… कितना देना होगा किराया
दूरी किराया

1 से 300 किमी तक 440
301 से 310 किमी तक 449
401 से 410 किमी तक 552
601 से 610 किमी तक 778
701 से 710 किमी तक 874
801 से 810 किमी तक 956
901 से 910 किमी तक 1032
1001 से 1025 किमी तक 1121
1501 से 1525 किमी तक 1450
2001 से 2025 किमी तक 1774
3001 से 3050 किमी तक 2218
4001 से 4050 किमी तक 2655
4951 से 5000 किमी तक 3056

बेडरोल पर चर्चा जारी
पहले चरण में कंबल एवं चादर की सुविधा नहीं मिलेगी। रेलवे बोर्ड इकोनामी कोच में यह सुविधा जारी करने के लिए देश के सभी रेल मंडल अधिकारियों से चर्चा कर रहा है। भोपाल में पहला चरण 1 जून से लागू हो रहा है।

ये मिलेंगी सुविधाएं
एसी 3 टियर कोच में रीडिंग के लिए पर्सनल लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी प्वाइंट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और खास तरह का स्नैक टेबल हैं। इसके साथ ही टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब लगाए गए हैं।

300 किमी का बेस फेयर 400 रुपए

एसी थ्री टियर कोच में बर्थ का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर यात्रा के बेस फेयर का 2.4 गुना भुगतान करना होगा। 300 किलोमीटर तक की यात्रा का बेस फेयर यानी मूल किराया 440 रुपए होगा और दूरी बढ़ने पर यह बढ़ जाएगा। 4951-5000 किलोमीटर की अधिकतम दूरी के स्लैब का बेस फेयर 3065 रुपए होगा। इसके अलावा आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, एसी 3 क्लास के लिए लागू जीएसटी अलग से जोड़े जाएंगे।

Related Articles

Back to top button