मध्य प्रदेश

इस तारीख से शुरू होगी अनाथ हुए बच्चों की पेंसन योजना, 31 मई के बाद खुलेंगे शहर – CM शिवराज

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर पहुंचकर बुंदेलखंड अंचल के सभी जिलों की कोरोना समीक्षा बैठक की. सीएम ने छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी जिले के कलेक्टरों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर जिले की कोविड समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम शिवराज ने एक बड़ा ऐलान किया. प्रदेश में कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हो गए. यानि जिनके मां-बाप की कोरोना से मौत हो गई ऐसे बच्चों के लिए सीएम ने पांच हजार पेंशन देने का ऐलान किया है.

30 नवंबर से शुरू होगी योजना

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों की सूची बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं. क्योंकि 30 नवंबर से मैं इस योजना को प्रारंभ करना चाहता हूं. ताकि जल्द से जल्द अनाथ बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सके. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 13 मई को इस योजना की घोषणा की थी. जिसके बाद सरकार ने अनाथ बच्चों को पेंशन देने की योजना का आदेश भी जारी कर दिया है.

31 मई के बाद से खुलेंगे शहर

वही समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो रहा है. लेकिन हमें पूरी सावधानी रखनी है. 31 मई के बाद धीरे-धीरे शहरों को खोलना शुरू करेंगे जबकि टेस्टिंग का काम भी जारी रहेगा. कोविड केयर सेंटर कोई नहीं मिटाएगा, जो सरकारी बने हैं वो भी चलते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button