मध्य प्रदेश

सामान्य मौत की असामान्य तस्वीर; कांधा देने नहीं आए लोग, तो बैलगाड़ी से ले जाना पड़ा शव


विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: चिरिया ( खरगोन ) कोरोना महामारी के इस दौर में सामान्य मौत होने पर भी लोग कांधा देने से कतराने लगे हैं । मंगलवार को जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर आदिवासी बाहुल्य गांव चिरिया में 70 वर्षीय अनसिंह झमराड़ की सामान्य मौत हो गई , लेकिन उन्हें कांधा देने चार लोग भी नहीं पहुंचे। अंत में उनके बेटे प्रताप ने बैलगाड़ी पर पिता का शव रखा श्मशान घाट ले गए ।

प्रताप ने बताया परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं । गांव में । वह अकेला है । पिता की मौत के बाद 50 लोग पास आने में कतराने लगे । पूरी रात कोई नहीं आया । उनके परिवार के पास नहीं थी , सूचना पर चैनपुर थाने के टीआइ ने पुलिस पहुंचे। अंत जवान शशांक को भेजा , उसने पिता मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बैलगाड़ी की व्यवस्था कराई।

Related Articles

Back to top button