मध्य प्रदेश

MP Weather: भीषण ठंड के बीच मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather Forecast: पहाड़ी इलाकों के बर्फवारी के कारण सर्द हवाओं के आगोश में आने से मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पड़ रही ठंड में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है। भीषण सर्दी पहले ही सितम ढा रही है , ऐसे में अब इन दोनों ही राज्यों बेमौसम बारिश और कोहराम मचा सकती है। इस बेमौसम बारिश से लोगों की समस्याएं और भी बढ़ जाएंगी, वहीं किसानों को भी खेती-किसानी को लेकर परेसानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि ये सब चक्रवाती तूफान मैंडूस (cyclone mandous) के असर से होगा।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मैंडूस (cyclone mandous) के कारण मध्य प्रदेश में 12 और 13 दिसंबर को पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें इंदौर, खंडवा, बड़वानी, होशंगाबाद, उमरिया, कटनी, दमोह, मंडला, खरगोन, नरसिंहपुर, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा, छतरपुर, बैतूल, जबलपुर और शहडोल जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। वहीं किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन किसानो कटी फसल अबी बाहर रखी है उन्हें ध्यान रखने की जरूरत है, बेहतर होगा की जल्दी से जल्दी उसकी गहाई कर फसल को सुरक्षित कर लें।

Related Articles

Back to top button