मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News: जनपद सीईओ सहित हेड क्लर्क 6500 रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप, रीवा लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

रीवा में लोकायुक्त पुलिस का कार्रवाई करते हुए जनपद सीईओ सहित हेड क्लर्क को ट्रेप किया है। बताया जा हरा है कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और उनके बड़े बाबू को 6500 रुपए घूस लेते हुए ट्रेप हुआ। दरअसल दोनों ने पंचायत समन्वय अधिकारी संदीप पाण्डेय से 2 माहीने का वेतन निकालने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। जिसमें से जिसमें से 5000 सीईओ मैडम का हिस्सा था और 1500 रुपए बड़े बाबू द्वारा मांगे गए थे। दोनों अधिकारियों ने फरियादी को जनपद कार्यालय बुलाया। पीडि़त जैसे ही रिश्वत की रकम देकर बाहर आया। वैसे ही बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने अंदर जारक रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया है। लोकायुक्त की टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों को अपने साथ कार्यालय लेकर आई, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

ऐसे हुए कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक 21 दिसंबर की दोपहर विजयलक्ष्मी मरावी सीईओ जनपद रीवा और उनका बड़ा बाबू महेंद्र वर्मा सहायक ग्रेड 2 को 6500 रुपए की रिश्वत की रकम के साथ ट्रेप किया है। इनके विरुद्ध फरियादी संदीप पाण्डेय निवासी पारस नगर पद पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत रीवा ने कार्यालय आकर शिकायत की थी। पंचायत समन्वय से यह रकम 2 माह का वेतन निकालने के बदले मांगी गई थी। बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं थे। कई महीनों से चक्कर लगवा रहे थे। जिससे परेशान होकर फरियादी कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी। दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के पश्चात बुधवार को सीईओ कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस द्वारा दबिश दी गई। और जैसे ही हेड क्लर्क ने जेब में रकम रखी, वैसे ही ट्रेप कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया है। इस कार्रवाई में टीम का नेतृत्व डीएसपी राजेश पाठक ने किया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की 16 सदस्यीय टीम में उपनिरीक्षक रितुका शुक्ला, उपनिरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक पवन पाण्डेय, आरक्षक शैलेंद्र, शिवेंद्र, सुजीत, प्रेम सिंह, मनोज मिश्रा सहित 2 पंचसाक्षी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button