मध्य प्रदेश

अजब-गजब : MP के इस स्कूल में वेतन व अन्य मदों पर मासिक एक लाख खर्च

मध्यप्रदेश में एक ऐसा सरकारी स्कूल भी है,जिसका संचालन केवल भाई-बहन के लिए हो रहा है। इन्हीं दो बच्चों की पढ़ाई पर हर महीने करीब एक लाख रुपए वेतन और अन्य मदों में व्यय किए जा रहे हैं। खास बात यह पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से जब बच्चे बकरियां चराने जाते हैं तो शिक्षक उन्हें खेतों से ढूंढकर स्कूल तक लाते हैं और पढ़ाई कराते हैं। शिक्षा विभाग का यह अनूठा स्कूल नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विकासखंड के चिरचिटा गांव में है। संकुल केंद्र सर्रा के अंतर्गत वाले इस स्कूल में दो शिक्षक हैं। दर्ज बच्चों की संख्या भी केवल दो ही है।

बहन चौथी तो भाई पहली कक्षा में

गांव के भरतलाल ठाकुर के दोनों बच्चे यहां पढ़ते मनीषा चौथी कक्षा और दीपेश पहली कक्षा में है शनिवार को भी दोनों बच्चे बकरी चराने गए। शिक्षक को बुलाकर लाना पड़ा।

गांव में सिर्फ छह घर

चिरचिटा गांव में छह घर हैं। शिक्षक गुलाब साहू इसी स्कूल में हैं। शिक्षिका अनीता को कम छात्र संख्या की वजह सर्रा संकुल में अटैच कर गया है डीपीसी एसके कोष्टी कहते हैं कि हमारे लिए बच्चों का भविष्य महत्त्वपूर्ण हैं, इसलिए दो बच्चे होने के बाद भी स्कूल संचालित है। बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button