मध्य प्रदेश

7 मई को जबलपुर-रीवा से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 8 मई तक कई ट्रेनें रद्द, इनमें कोच बढ़ा, समय बदला

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम मध्य रेलवे 7 मई से जबलपुर और रीवा के बीच एक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसका हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा।इसका दोनों तरफ से 7-7 फेरे रहेंगे। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी (अनारक्षित), 2 SLRD सहित कुल 22 कोच हैं।

गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 06 मई से 17 जून तक उधना स्टेशन से 08:35 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 13:20 बजे, हरदा 17:06 बजे, इटारसी 18:15 बजे, पिपरिया 19:18 बजे, नरसिंहपुर 20:33 बजे, जबलपुर 22:00 बजे, कटनी 23:30 बजे पहुँचकर, अगले दिन मैहर 00:23 बजे, सतना 01:05 बजे और 03:00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 07 मई से 18 जून तक रीवा स्टेशन से 06:50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 07:55 बजे, मैहर 08:25 बजे, कटनी 09:15 बजे, जबलपुर 10:40 बजे, नरसिंहपुर 11:48 बजे, पिपरिया 12:52 बजे, इटारसी 14:00 बजे, हरदा 15:02 बजे पहुँचकर भुसावल 18:45 बजे होते हुए और 23:55 बजे उधना पहुँचेगी ।

वही भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे जोन (East Central Railway) की ओर से चोपन स्टेशन (Chopan Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच संचालित होने वाली कई ट्रेनें (Trains) रद्द की गई है।

टनकपुर से 04 एवं 06 मई, 2022 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी।
टनकपुर से 03, 05, एवं 07 मई, 2022 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
सिगरौंली से 03, 05 एवं 07 मई, 2022 को चलने वाली 15073 सिगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलायी जायेगी। यह ट्रेन सिगरौंली से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी।
शक्तिनगर से 04, 06 एवं 08 मई, 2022 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलायी जायेगी। यह ट्रेन शक्तिनगर से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी।

टीकमगढ़-खजुराहो के बीच नई ट्रेन

टीकमगढ़ से खजुराहो के बीच एक नई एक्सप्रेस विशेष ट्रेन शुरू की गई है। यह टीकमगढ़ से रवाना होकर खजुराहो तक कुल 11 स्टेशनों पर रूकेगी, जो सुबह 9.30 बजे चलकर दोपहर में 1.45 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी। इसके साथ ही खजुराहो से 5 बजे चलकर 8 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी। इसमें 13 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।वही ललितपुर-खजुराहो पैंसेजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। जो टीकमगढ़ से 6.40 बजे चलकर 9.45 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं खजुराहो से दोपहर 2.10 बजे चलकर टीकमगढ़ 4.16 बजे पहुंचेगी।

इसमें बढ़ेंगे कोच

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से 11 और 12 मई से बढाया जा रहा है, जिसके बाद 24 सीटें बढ़ जाएंगी ।
इसका रूट सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, छबरा गुगौर, बारां, कोटा, लाखेरी, इन्द्रगढ़, सवाई माधोपुर एवं चौथ का बरवाड़ा स्टेशनों रहेगा।‌
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में 11 मई से तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12182 अजमेर से जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में 12 मई से अपने प्रारंभिक स्टेशनों से कोच जोड़ा जाएगा।
समर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर सुपरस्टार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 10 जून को एलटीटी स्टेशन से 12:15 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 19:10 बजे अगले दिन इटारसी स्टेशन से 00:30 बजे, पिपरिया स्टेशन 01:40 बजे, जबलपुर स्टेशन 04:30 बजे, कटनी स्टेशन 07:00 बजे, मैहर स्टेशन 07:42 बजे एवं सतना 08:25 बजे होकर गुजरेगी। प्रयागराज छिवकी 11:40 बजे और 21:15 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन हर सोमवार एवं शुक्रवार से 12 जून तक समस्तीपुर स्टेशन से 23:30 बजे प्रारम्भ होकर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी 08:35 बजे, सतना 12:10 बजे, मैहर 12:50 बजे, कटनी 13:40 बजे, जबलपुर 15:25 बजे, पिपरिया 17:58 बजे एवं इटारसी 19:55 बजे से होकर गुजरेगी। तीसरे दिन भुसावल 00:40 बजे और 07:40 बजे एलटीटी पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं।यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Back to top button