मध्य प्रदेश

आज MP में शुरू होगी ये बड़ी योजना, इनके खाते में पहुँचेगे 5 हजार रूपए


विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश में आज एक बड़ी योजना की शुरुआत होने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोविड-19 बाल कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो कोरोना काल में अनाथ हो गए. सीएम शिवराज आज इन बच्चों के खाते में पेंशन राशि ट्रांसफर करेंगे।

199 बच्चों को चिन्हिंत किया गया

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हुए हैं. उन्हें सरकार की तरफ से पेंशन दी जाएगी. इस योजना के तहत फिलहाल 29 मई 2021 तक प्राप्त आवेदनों में से 109 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया है. जिसके तहत प्रदेश के 199 बच्चों को चिन्हिंत किया गया है. जो कोरोना काल में अनाथ हो गए. इन सभी बच्चों को 199 अनाश्रित बाल हितग्राही को 5000 रूपये की पेंशन राशि का वितरण किया जाएगा।

इस तरह करे आवेदन

  • योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है.
  • आवेदन करने के लिए हितग्राही को covinbalkalyan.mp.gov.in के अलावा services.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत जो बच्चे अनाथ हुए हैं उनको शिवराज सरकार की तरफ से हर महीनें पांच हजार रूपए की पेशन दी जाएगी।

खबरे भी-







Related Articles

Back to top button