मध्य प्रदेश

Chhatarpur News : अवैध खदान में भरे पानी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाला शव

छतरपुर. बारिश के दिनों में अवैध खदानों में पानी भरने के कारण अक्सर लोग हादसे का शिकार होते हैं। क्यों कि इनमें सुरक्षा के कोई उपाय नहीं होते हैं। खुदाई के बाद इन्हें लावारिस छोड़ दिया जाता है। इसी लापरवाही के चलते छतुरपुर जिले में दो बच्चों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नारायणपुरा गांव में अवैध खदान में भरे पानी में दो बच्चे डूब गए। खेलते-खेलते बच्चे खदान में भरे पानी में नहाने के लिए चलते गए। लेकिन उन्हें खदान में भरे पानी के जल स्तर का अंदाज नहीं था। जिसके चलते वो डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। दोनों को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया
बताया गया है कि नारायणपुरा गांव के मूलचंद अहिरवार का 13 वर्षीय पुत्र करण अहिरवार और राजेश पाल का 11 वर्षीय पुत्र प्रांशु पाल अपने घरों मे खेलते समय गांव के ही पास बनी तलैया में पहुंच गए और नहाने के लिए उसमें उतर गए, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण वो वापस निकल नहीं पाए, उसी में डूब गए। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं आए तब परिजनों ने उन्हे ढूढऩा शुरू किया। परिजनां को पता चला कि उनके बच्चे तलैया में गए थे। खबर फैलते ही पूरे गांव के लोग वहां पर एकत्र हो गए, पुलिस को भी सूचना दी गई। ओरछा रोड थाना पुलिस व डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर तालाब से निकालकर उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button