मध्य प्रदेशरीवा

MP में पंचायत सचिवों पर हुई बड़ी कार्रवाई; 36 सचिव, 28 जीआरएस रहे गैरहाजिर, रुका इंक्रीमेंट, कटा वेतन

आधा दर्जन जनपद के सहायक लेखाधिकारियों के वेतन पर भी चली कैंची

रीवा। सीईओ जिला पंचायत रीवा डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा आज मंगलवार को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों के आधार आधारित भुगतान (एबीपीएस) शत-प्रतिशत नहीं होने की दशा में लापरवाह व उदासीन सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को पूर्व में जारी किये गये कारण बताओ नोटिस की समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ ने 9 जनपद पंचायत अंतर्गत 81 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं जीआरएस को नोटिस जारी किया था। नोटिस के जबाव के लिये 13 फरवरी 24 की डेडलाइन तय थी। समीक्षा में पाया गया कि बैठक में 36 सचिव तथा 28 ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये।

  • सीईओ जिला पंचायत ने की कारण बताओ नोटिस की समीक्षा बैठक, मनरेगा श्रमिकों के लबित एबीपीएस भुगतान का मामला

जिला सीईओ ने बैठक में अनुपस्थित सचिवों के विरुद्ध 1 वेतनवृद्धि रोकने तथा अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायकों के 7 दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिये। साथ ही उनको 2 दिवस में शत- प्रतिशत वांछित कार्य पूर्ण करने की ताकीद दी। जिला सीईओ ने दो टूक कहा कि यदि नियत दो दिवस में कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधितों को 16 फरवरी 24 को उनके समश्न अनिवार्य रूप से प्रस्तुत होना पड़ेगा। गौरतलब है कि नरेगा सॉफ्ट पर प्रत्येक श्रमिक के आधार प्रविष्टि तथा आधार आधारित भुगतान की नियमित समीक्षा रिपोर्ट हो रही है।

ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2023 के उपरांत श्रमिकों को केवल आधार आधारित भुगतान (आधार बेस्ड पेमेण्ट सिस्टम) ही किया जाना है जिसके लिए आवश्यक प्रावधान नरेगा साफ्ट में किया गया है। इतना ही नहीं मनरेगा अन्तर्गत ऐसे मजदूर जो आवास एवं अन्य कार्यों में नियमित रूप से संलग्न हो रहे हैं उनकी आधार सीडिंग 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश हैं। उसी अनुक्रम में जिला सीईओ द्वारा पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था।

रीवा जिले के पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक इतने सहज नहीं है जितना जिला सीईओ सोचते होंगे? यहां बिना कान उमेठे कार्य नहीं होता है। समीक्षा बैठक दौरान सीईओ डॉ. सोनवणे ने स्पष्ट किया कि जिन ग्राम पंचायतों में 20 अधिक एबीपीएस शेष है संबंधित सचिव और रोजगार 15 फरवरी 24 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत रीवा में पेश होंगे।

बैठक में जनपद रीवा, सिरमौर, त्योंथर, रायपुर कचुलियान, नईगढ़ी के सहायक लेखाधिकारी अनुपस्थित रहे लिहाजा एबीपीएस के प्रगति की समीक्षा नहीं की गई। जिला सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका भी एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिया।

जिन्होंने रखा बैठक से परहेज
13 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ द्वारा ली गई समीक्षा बैठक से परहेज रखने वालों में पंचायत सचिव क्रमशः विश्वनाथ शुक्ला पिपरवार, सच्चिदानंद शुक्ला बहुती, सतीश त्रिपाठी दामोदरगढ़, चन्द्रशेखर प्रसाद मिश्रा रमकुड़वा मुत्रालाल कोल चम्पागढ़, कमलाकर सिह अंदवा, विजय विश्वकर्मा बौसड़, कमला देवी पैरा रजनीश पटेल रकरी, गणेश विश्वकर्मा जोधपुर-1. सुदर्शन साकेत सेगरवार कुर्मियान, चक्रधर सिंह रघुराजगढ़, रामशरण चौधरी बहुरीबांध, अनिल कुमार मिश्रा कचूर, ममता द्विवेदी डिहिया, संतोष तिवारी बुसौल, वंशरूप साकेत तिलखन, बुजवासी कोल खम्हरिया, सुषमा सिंह सुरवार, नवीन खान बरहा मुड़वार, कमलभान पाण्डेय गुहिया, ललित कुमार द्विवेदी कटकी जीतेन्द्र सिंह तुर्की गोदर, अरविन्द द्विवेदी फरहदी, सर्जीव द्विवेदी बड़ागांव, अरविंद सिह सूती, अनिल पाण्डेय कांकर, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय कलवारी, संजीव द्विवेदी कोनी खुर्द,

लालता प्रसाद कोल मदरो, श्यामनारायण पाण्डेय गोद खुर्द, अरविंद सिंह चौखड़ा देवेन्द्र तिवारी गढ़ी, छेदीलाल सिंह ऊंची औनी, शिव प्रसाद पाल पनासी, सुरेन्द्र सिंह घटेहा शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम रोजगार सहायक क्रमशः प्रकाश राज उपाध्याय पुचियारी, सौरभ तिवारी घरमपुरा, संजीव द्विवेदी भौरी, मनोज कोल बौसड, प्रमोद यादव पैरा, बृजेश शुक्ला रकरी, नेहा पटेल इटहा कला, रत्नदीप पाण्डेय सेगरवार कुर्मियान, नितिन कुमार गुप्ता रघुराजगढ़, शिवांश पाण्डेय डिहिया, विनय सिंह बुसौल, ज्योति सिंह तिलखन, अमृता सिंह सुरवार, शिवेन्द्र त्रिपाठी बम्हनी गडीहा राहुल सिंह बरहा मुड़वार, शुभम द्विवेदी बगधा दुबे, सतेन्द्र द्विवेदी गुहिया, नितलेश श्रीवास्तव कटकी, अनुपम दुबे सोहागी सुशीला गौतम तुर्का गोदर, उमेश हरिजन कांकर, अतुल द्विवेदी कलवारी, वीरेन्द्र गौतम कोनी खुर्द, अजय सिंह गोंदखुर्द, प्रीति सिंह चौखड़ा, उमा पाण्डेय नौबस्ता अंकित सिंह बघेल बरहा, किरण तिवारी ऊंची औनी बैठक में गैरहाजिर रहे हैं। उक्त बैठक में मनरेगा लेखाधिकारी जिला पंचायत शिव सोनी सहित अन्य मौजूद रहे

 

 

Related Articles

Back to top button