मध्य प्रदेश

MP Mausam Samachar: IMD ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि

Madhya Pradesh weather update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा था,लेकिन मौसम ने अचानक करवट बदला और ओले,वारिश साथ पूरे मध्य प्रदेश में आधी का सिस्टम एक्टिव होते नजर आया है,वही मौसम विभाग की ओर जानकारी के अनुसार कुछ घंटो में सतना,सिवनी,मैहर,रीवा, बैतूल दक्षिणी इलाके और छिंदवाड़ा के उत्तरी इलाके में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है,साथ ही इन जिलों में गरज चमक के साथ ही बारिश होने के संभावना जताई गई है,जिसमे 60kmph की स्पीड से हवा भी चल सकती है,वही निवाड़ी,टीकमगढ़, ओरछा और शिवपुरी के पूर्वी इलाके में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है,वही आज छिंदवाड़ा में दोपहर 1 बजे से तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला देखने को मिला है।

 

मौसम विभाग के अनुसार यह गिर सकती है बिजली

 

मौसम विभाग के अनुसार ओरछा,निवाड़ी,शिवपुरी के पूर्वी इलाके और टीकमगढ़ में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है,तो वही बालाघाट, शहडोल,उमरिया,खजुराहो,अमरकंटक,जबलपुर,मंडला, अनूपपुर,डिंडोरी,बालाघाट में भी मौसम बदलने का अनुमान है,अगले 3 दोनो तक दक्षिण-पश्चमी और दक्षिण -पूर्ण हवा चलने के कारण नामी भी आती रहेगी।

 

जाने आखिर क्यों बदला मौसम का मिजाज

 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि नॉर्थ वेस्ट के ऊपरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है जिसके कारण मध्य प्रदेश में बिजली ओली और आधी का सिलसिला शुरू हुआ है।

 

Saurabh Dubey

Hello Reader, My Self Saurabh. I have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech and Bike Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.

Related Articles

Back to top button