मध्य प्रदेशराजनीति

SUV Vehicles : पंचायत चुनाव के बाद अचानक बढ़ गई एसयूवी वाहनों की बिक्री, जानिए क्या है कनेक्शन

मध्यप्रदेश में हाल ही में पंचायत चुनाव व निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं। देख गया है कि पंचायत चुनावों के बाद एसयूवी वाहनों की बुकिंग और बिक्री में अचानक से काफी इजाफा हो गया है। इन दिनों सबसे ज्यादा मांग स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी और थार की है। अकेले राजधानी भोपाल के आंकेड़े देखें तो जुलाई मीने में एक हजार से ज्यादा एसयूवी वाहनों की बुकिंग देखी गई है। यही हाल करीब-करीब प्रदेश के अन्य जिलों का भी है। मांग ज्यादा होने से वेटिंग भी बढ़ गई है। पहले जो वाहन 4 से 5 महीने की वीटिंग में मिल जाते थे, उनकी वेटिंग अब सालभर तक हो गई है।

आमतौर पर इस महीने रहती है मंदी
आमतौर पर ऑटोमोबाइल मार्केट में जुलाई-अगस्त का महीना डाउन सीजन रहता है। लेकिन इस बार जुलाई में हुई वाहनों की बुकिंग हैरान कर देने वाली है। खास बात यह भी है कि वाहनों की बुकिंग करने वाले ज्यादातर ग्रामीण व कस्बाई इलाके के लोग हैं। इनमें भी ज्यादातर वे हैं, जो सरपंच, जनपद सदस्य या जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं। माना जा रहा है कि नए-नए निर्वाचित हुए जनप्रतिनिध अपने रोज के काम के लिए वाहन खरीद रहे हैं। एसयूवी वाहन अपेक्षाकृत बड़े और ग्रामीण क्षेत्र के लिहाज से भी उचित हैं। इसमें आसानी से 6-7 लोग आ जाते हैं। साथ ही ग्रामीण रास्तों में चलने में भी कोई खास दिक्कत नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button