मध्य प्रदेशरीवा

International Drug Prevention Day : 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस,नशा छुड़ोने रीवा में इस परिवार का अनोखा तरीका

रीवा।अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान के लिए लोगों के बूट में पॉलिश की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी उनकी पत्नी उमा द्विवेदी और बेटी वसुंधरा ने भी बूट पॉलिश कर लोगों से नशा न करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सुजीत द्विवेदी ने कहा कि आज हमारे देश का नौजवान शराब सिगरेट गाजा गुटका तंबाकू कोरेक्स नशे के इंजेक्शन और नशे की गोलियों का नशा करके अपने जीवन को खत्म कर रहा है। आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारा नौजवान है जो नशे के कारण अपने जीवन को खत्म कर रहा है। बच्चों की जिंदगी को बचाने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े जाएंगे लेकिन युवाओं के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देंगे। हम बूट पॉलिश के माध्यम से नशेड़ी यों को यह संदेश देना चाहते हैं की कुछ तो शर्म महसूस होगी कि एक व्यक्ति आपकी जिंदगी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है उसके लिए चाहे हमें बूट पॉलिश करना पड़े चाहे चरण धोना पड़े चाहे भूखों मरना पड़े लेकिन हर हाल में बच्चों के भविष्य को बचाना होगा। हम देश के नौजवानों में बच्चों में एक बहुत बड़ा परिवर्तन लाना चाहते हैं जहां नशे के लिए कोई स्थान ना हो। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत द्विवेदी उमा द्विवेदी वसुंधरा द्विवेदी प्रणव शुक्ला कष्ट हरनाथ भारत सरकार प्रदीप अमन सुनील नितेश प्रवीण आदर्श आदि लोग उपस्थित रहे।

दिल्ली तक कर चुके है बूट पॉलिश

रीवा से नशा छुड़ाने को लेकर प्रांरभ किया अभियान में वह कई राज्यों की यात्रा कर चुके है। यहां तक दिल्ली में लाल किला के सामने भी युवाओं के बूट पॉलिश कर उन्हें नशामुक्त का संदेश देते है। इस दौरान वह उन युवाओं के बूट पॉलिश करते है जो कि किसी प्रकार नशा करते है। इसके बदले वह उन युवाओं से नशा मुक्त करने का संकल्प लेते है। बता दे कि उनके इस अभियान में उनकी पत्नी सहित पूरा परिवार भी सहयोग करता है।

Related Articles

Back to top button