मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News : निर्वाचन कार्य में लापरवाही, 30 BLO सहित 16 पटवारियों को नोटिस

रीवा। BLO ने DSEऔर PSE का गरुणा एप के माध्यम से मिलान के कार्य में लापरवाही की थी। इसी लापरवाही पर अनुविभागीय अधिकारी हुजूर (SDM) रीवा ने 30 बीएलओ (BLO) को नोटिस जारी किया गया है अनुविभागीय अधिकारी हुजूर (SDM) ने जारी नोटिस में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो सिमिलर इंट्रीज एवं डेमोग्राफिक सिमिलर इंट्रीज का गरुणा एप के माध्यम से मिलान किए जाने का कार्य किया जाना है। आज दिनांक तक पीएसई और डीएसई का गरुणा एप के माध्यम से मिलान नहीं किया गया है। साथ ही ब्लैक एंड वाइट इमेज, नॉट स्टैण्डर्ड इमेज और नान ह्यूमन इमेज एवं नो इमेज को बीएलओ द्वारा फील्ड वैरीफिकेशन कर निर्धारित प्रारूप 8 के साथ नवीन रंगीन फोटोग्राफ मतदानता से प्राप्त कर फोटो बदलने की कार्यवाही नहीं की गई है। इसी पर करीब 30 बीएलओ से जवाब मांगा गया है। इन्हें 7 मार्च तक अधूरे कार्य को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

इन बीएलओ को जारी हुआ नोटिस : मतदान केन्द्र क्रमांक 130 के बीएलओ रामकरण वर्मा प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक रामकरण वर्मा नगर पालिक निगम रीवा, बालेन्द्र सिंह मोहर्रिर ननि रीवा, विनय कुमार मिश्र सहायक ग्रेड 3 ननि, गोविंद चतुर्वेदी सहायक ग्रेड 3 ननि, अभिषेक कुमार पाण्डेय सहायक राजस्व निरीक्षक, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक, अनिल कुमार शर्मा 3 ननि रीवा शामिल हैं। प्राथमिक शिक्षक देवरा, दिलजीत सिंह सहायक शिक्षक अजगरहा, संजय पाण्डेय सहायक राजस्व निरीक्षक ननि रीवा, सुरेश प्रसाद पाण्डेय सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी रीवा, नीलेश कुमार चतुर्वेदी राजस्व निरीक्षक ननि, आनंद पाल सिंह समय पाल ननि रीवा, लालजी कोल सहायक अध्यापक मोलइया टोला सिलपरा, बलराम मिश्र सहायक शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौसर, नीलेश शुक्ल सहायक पंचायत इटौरा, विनोद पाण्डेय सहायक अध्यापक हरिजन बस्ती गरिया, अम्बा कुमार सहायक ग्रेड 2, वीरेन्द्र कुमार शुक्ल सहायक शिक्षक दोही, सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहायक शिक्षक बोदाबाग, रमाकांत तिवारी समयपाल क्योंटी नहर संभाग रीवा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव सहायक ग्रेड 3, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय सहायक अध्यापक चौपड़ा स्कूल, सुरेन्द्र सिंह गहरवार ननि रीवा, इन्द्रभान वर्मा सहायक ग्रेड 3 ननि, दिनेश कुमार त्रिपाठी अध्यापक रतहरी, गीतेश कुमार पाण्डेय सहायक अध्यापक निपनिया, सत्य विजय प्रताप सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक निनि रीवा, रामप्रताप नापित समयपाल क्योटी नहर संभाग, यज्ञनारायण शर्मा राजस्व निरीक्षक ननि, नवीन कुमार भारती सहायक ग्रेड 3 ननि रीवा शामिल हैं।

न्यायालयीन प्रकरणों में नहीं दिया प्रतिवेदन, 16 पटवारियों को नोटिस
एसडीएम गुढ़ ने की कार्रवाई

एसडीएम न्यायालय गुढ़ में चल रहे राजस्व प्रकरणों में कोर्ट द्वारा आदेश देने के बावजूद प्रतिवेदन न देने वाले 16 पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम गुढ़ ने संबंधितों को एक सप्ताह के भीतर जवाब के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जवाब न देने पर स्वेच्छाचारिता मानते हुए एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया गया है। बताया गया है कि गुढ़ अनुभाग अंतर्गत 42 पटवारी हल्के हैं। सभी पटवारी हल्कों के नामांतरण, बंटवारा व अन्य प्रकरण तहसील न्यायालयों में लंबित है। इनमें से अधिकांश प्रकरण पटवारियों का प्रतिवेदन न मिलने के कारण लंबित हैं। मामलों का निराकरण न होने से जिले की ग्रेडिंग भी प्रभावित हो रही है। तहसीलदारों द्वारा इस सबंध में अवगत कराए जाने पर एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी के निर्देश स्टेनो द्वारा सभी हल्का पटवारियों को 28 फरवरी को अनुभाग मुख्यालय में उपस्थित होने व संबंधित प्रकरणों के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था लेकिन उक्ता आदेश को नजरंदाज कर कर दिया गया और मुख्यालय नहीं पहुंचे। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि शासन के निर्देश के मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को सभी पटवारियों को मुख्यालय में उपस्थित होकर आम नागरिक, प्रतिवेदन व न्यायालयीन आदेश के पालन हेतु उपस्थिति के सामान्य निर्देश लेकिन ऐसा न करना वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व पदीय दायित्वों के विपरीत स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो सविल सेवा नियमों के विपरीत है।

Related Articles

Back to top button