मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News : रेलवे ने किया भुसावल कटनी एक्सप्रेस निरस्त, रीवा एकतानगर को बदला रूट

विंध्य भास्कर। पश्चिम रेलवे, मुंबई मंडल के उधना रेलवे स्टेशन पर दिनांक 03 मार्च से 06 मार्च तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाडिय़ों को निरस्त और परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।निरस्त रेलगाड़ी –
1) गाड़ी संख्या 11127/11128 भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस ट्रेन भुसावल स्टेशन से दिनांक 06मार्च को और कटनी स्टेशन से दिनांक 07 को निरस्त रहेगी।
मार्गपरिवर्तन की जाने वाली रेलगाड़ी
1) गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकतानगर एक्सप्रेस
अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनांक 04 मार्चको अपने पूर्व मार्ग के बजाय इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-वडोदरा होकर गंतब्य को जाएगी।

महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन का निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव

पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट एवं गुजरने वाली ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह केलिए 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इनमें यह ट्रेन शामिल है। गाड़ी संख्या 89/12190 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन – 12189 जबलपुर से निजामुद्दीन ट्रेन दिनांक 04मार्च से प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान कर दूसरे दिन निवाड़ी स्टेशन पर आगमन समय तक के 03.03 बजे एवं प्रस्थान समय 03.05 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12190 निजामुद्दीन से जबलपुर ट्रेन दिनांक 05 मार्च से प्रारंभिक स्टेशन निजामुद्दीन से प्रस्थान कर उसी दिन निवाड़ी स्टेशन पर आगमन समय 21.47 बजे एवं प्रस्थान समय 21.49 बजे रहेगा।

1) 11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन- गाड़ीसंख्या 11125 रतलाम से ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05 से प्रारंभिक स्टेशन रतलाम से प्रस्थान कर दूसरे दिन मोहना स्टेशन पर आगमन समय प्रात: 04.53 बजे एवं प्रस्थान समय 04.55 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर से रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 06 मार्च से प्रारंभिक स्टेशन ग्वालियर से प्रस्थान कर उसी दिन मोहना स्टेशन पर आगमन समय 20.48 बजे एवं प्रस्थान समय 20.50 बजे रहेगा।

2) गाड़ी संख्या 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 19811 कोटा से इटावा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 03मार्च से प्रारंभिक स्टेशन कोटा से प्रस्थान कर दूसरे दिन मोहना स्टेशन पर आगमन समय प्रात: 08.01 बजे एवं प्रस्थान समय 08.03 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19812 इटावा से कोटा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 04 से प्रारंभिक स्टेशन इटावा से प्रस्थान कर उसी दिन मोहना स्टेशन पर आगमन समय 22.06 बजे एवं प्रस्थान समय 22.08 बजे रहेगा।

Related Articles

Back to top button