मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

स्वाद खानपान की शुद्धता के मामले में देशभर 11वें स्थान पर रहा रीवा और सतना 20वें स्थान पर, 260 जिलों ने लिया था हिस्सा

खाद्य पदार्थों की शुद्धता और जागरूकता में रीवा को देश में 11वां और सतना को 20वां स्थान मिला है। आपको बता दें कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में देश भर के कुल 260 जिलों ने भाग लिया था, जबकि इनमें मध्य प्रदेश के 25 जिले भी शामिल थे. जिनमें से 3 जिले टॉप 10 में आए हैं, जबकि रीवा को 11वां और सतना को 20वाँ स्थान मिला है, ऐसे में टॉप 20 में मध्यप्रदेश के कुल 9 जिले शामिल हैं.

होटल रेस्टोरेंट, डेयरी, स्ट्रीट फूड हब, एवं किराना स्टोर में विभिन्न प्रकार के खानपान की शुद्धता एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा 1 मई 2022 से प्रतियोगिता प्रारंभ की गई वही प्रतियोगिता 15 नवंबर 2022 तक चली थी. जिसका रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता कुल 200 अंकों की थी, जिसमें से सतना 152 अंकों के साथ 20वें स्थान पर रहा, जबकि रीवा 166 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहा. आपको बताते चले की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, इसी के साथ ग्वालियर को चौथे और उज्जैन को सातवें स्थान पर रखा गया है. वहीं पहले स्थान पर तमिलनाडु के कोयंबतूर ज़िले को रखा गया है.

रीवा की इस उपलब्धि पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की है. और बता दें कि इस प्रतियोगिता में खाद्य सुरक्षा, शुद्धता एवं जागरूकता को लेकर कई मापदंड निर्धारित किये गये थे, जिनमें व्यवसायिक होटल, खाद्य निर्माता, रेस्टोरेंट, किराना एवं नम्बरों का लाइसेंस शामिल है. पंजीकरण के साथ-साथ प्रशिक्षण जागरूकता अभियान आदि के लिए भी नंबर निर्धारित थे।जहां देशभर में मध्यप्रदेश ने धूम मचा दी, और टॉप 20 एमपी कुल 9 ज़िलों को सम्मिलित किया गया.

MP के 9 ज़िले रहे टॉप 20 में

2. भोपाल
4. ग्वालियर
7. उज्जैन
11. रीवा
16. इंदौर
18. सागर
19.दमोह
19. जबलपुर
20. सतना

Related Articles

Back to top button