एग्जाम न्यूज़मध्य प्रदेशलोकसभा चुनाव 2024शिक्षा/नौकरीसतना

Swati Sharma UPSC Topper: विंध्य की बेटी स्वाति शर्मा बनेगी IAS UPSC के एग्जाम में हासिल की 15वीं रैंक, सतना जिला हुआ गौरन्वित

सतना: संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मंगलवार को जारी हुए रिजल्ट में जंहा देश की बेटियों ने बाजी मारी है वही मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत भटनवारा गांव की रहने वाली स्वाती शर्मा यूपीएससी के इस एग्जाम में 15वी रैंक हासिल करके विंध्य क्षेत्र सहित मध्यप्रदेष का मान बढ़ाया है।


मध्यमवर्गीय परिवार से है स्वाती

जानकारी के तहत स्वाती षर्मा मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता धनेन्द्र शर्मा मैहर में स्थित ट्रांसपोट में काम करते है। बताया जाता है कि वे जबलपुर में अपनी मां और दादी के साथ रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय भी अपने घर परिवार वालों को दिए है।


1 नंबर से मिली थी असफलता

स्वाती शर्मा ने यूपीएससी की यह कठिन परीक्षा दूसरे प्रयास में न सिर्फ हासिल कर ली बल्कि वह देष भर में 15वी रैंक प्राप्त करके अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। जानकारी के तहत पहली बार वे परीक्षा में 1 नंबर से चूक गई थी, लेकिन उन्होने हिम्मत नही हारी और वे दुबारा पूरी तैयारी करके इस परीक्षा में शामिल हुई थी। जिसमें उन्हे भरपूर सफलता मिली है।


बचपन से आईएएस बनने का था सपना

स्वाती शर्मा बचपन से ही आईएएस बनने का सपना सजो रही थी। इसके लिए वे पढ़ाई में भी उसी तरह से तैयारी करती रही। इसका नतीजा रहा कि बचपन का यह सपना आज पूरा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button