सतनाक्राइममध्य प्रदेश

सतना रीवा मार्ग में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चार की मौत

MP NEWS: सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-39 सतना रीवा मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां सतना तरफ आ रही तेज रफ्तार कार राशि मोड़ के ओवरब्रिज के ऊपर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार में कुल छह लोग सवार थे।

बाकी तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा होते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। कार उल्टी होकर पुल से लटक रही थी। पुलिस को आने में देर लगती तो कार ओवरब्रिज से नीचे गिर सकती थी।

फौरन सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। एक व्यक्ति मृत हालत में मिला जबकि पांच घायलों को जिला अस्पताल सतना लाया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गयी। एक मृतक प्रेम नर्सिंग होम का कर्मचारी बताया जा रहा है।

मृतकों के नाम शिवा पांडे, नितिन पांडे, शिबू तिवारी और सोनू बताए गए हैं जन्मदिन की पार्टी कर रीवा लौट रहे थे। घायल कृष्ण चंद्र जोशी का जन्मदिन था जिसे मनाने के लिए निकले थे

Surendra Tiwari

I am Surendra Tiwari, Editor of the Vindhya Bhaskar. I am writing on Automobile and Tech Content from Last 5 years.

Related Articles

Back to top button