मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

24अप्रेल से मुंबई के लिए रीवा पनवेल ट्रेन चलेगी 10 ट्रिप, यह है पूरी टाइमिंग

विंध्य भास्कर। रीवा मुंबई के बीच यात्रा करने की सोच रहे है और ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल रीवा और मुंबई के बीच 24 अप्रेल से रीवा पनवेल के बीच चलने वाली समर स्पेशल यात्रियों को बम्फर सीटें मिलेगी। इसके लिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे में रीवा पनवेल के बीच दस-दस ट्रिप के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालित कर रहा है। इससे रीवा और विंध्य के यात्रियों को राहत मिलेगी। यह ट्रेन सोमवार को चलेगी।

बता दें कि अभी सप्ताह में रीवा से चलने वाली रीवा मुबई ट्रेन के काफी भीड़ इसे देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह स्पेशल ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से गुजरेगी।समर में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-पनवेल-रीवा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दस-दस ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह है ट्रेन की टाइमिंम
गाड़ी संख्या 01751 रीवा से पनवेल समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 24 से 25 तक रीवा स्टेशन से मध्य रात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर, सतना 01.50 बजे, मैहर 02.23 बजे, कटनी 03.50 बजे, जबलपुर 06.20 बजे, नरसिंहपुर 07.43 बजे, गाडरवारा 08.13 बजे, पिपरिया 08.45 बजे, इटारसी 10.25 बजे, हरदा 11.20 बजे, खंडवा 13.15 बजे, भुसावल 15.10 बजे, नासिक रोड़ 19.10 बजे, कल्याण 22.40 बजे और 23.35 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल से रीवा समर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 25 से 27 जून तक पनवेल स्टेशन से मध्य रात्रि को 00.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण 01.37 बजे, नासिक रोड 04.17 बजे, भुसावल 08.10 बजे, खंडवा 10.42 बजे, हरदा 12.00 बजे, इटारसी 13.05 बजे, पिपरिया 14.15 बजे, गाडरवारा 14.48 बजे, नरसिंहपुर 15.25 बजे जबलपुर 16.20 बजे, कटनी 17.45 बजे, मैहर 18.35 बजे, सतना 19.05 बजे और 20.30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

24 कोच की होगी ट्रेन
इस गाड़ी में 01 वातानुकुलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
————————–

Related Articles

Back to top button