क्राइमछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

CG News: ‘तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?’ सरकारी स्कूल के टीचर ने स्कूल की छात्रा को किया प्रपोज

CG News: आज के समय में कई लोग बड़े छोटे का लिहाज करना भूल गए हैं इसके साथ ही वह रिश्तो में भी फर्क समझना बंद कर दिए हैं. यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि आज हम आपको ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक शिक्षक अपनी ही छात्रा को गर्लफ्रेंड यानी प्रेमिका बनने का प्रस्ताव दे रहा था. यह खबर एक सरकारी स्कूल की है. ना केवल उसने अपनी छात्रा से प्रेमिका बनने का प्रस्ताव कर दिया बल्कि वह अन्य छात्राओं से भी अश्लील बातें करता रहता था. इस मामले की बात करें तो बता दे कि यह खबर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले खैरागढ़ ब्लाक के भंडरपुर करेला का मालूम पड़ा है.


दरअसल वहां के हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने अपने ही शिक्षक जिसका नाम राजेश ठाकुर है उस पर छेड़छाड़ और उनसे अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. इस मामले की खबर पढ़ते ही राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम स्कूल पहुंची.


इसी बीच छात्राओं ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने शिक्षक की सारी बातें और हरकतें आयोग के सामने रख दी. इस पूरे मामले की खबर लगने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने शुक्रवार यानी 21 जुलाई 2023 को मोहरा पुलिस चौकी में एफ आई आर दर्ज करने का आवेदन किया.


किंतु अब तक कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. दरअसल पुलिस का कहना है कि सारी छात्राओं के बयान ले लेने के बाद ही पुलिस एफ आई आर दर्ज करेगी जिसके बाद आज यानी 22 जुलाई को छात्राओं से बयान लिया जा सकता है.


आपको बता दें कि राज्य बाल संरक्षण आयोग को यह सूचना बहुत ही गोपनीयता से मिली थी कि भंडार पुर हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक राजेश ठाकुर वहां की स्टूडेंट्स से अश्लील बातें करता था और साथ-साथ उनके साथ अश्लील हरकतें भी करता था.


इस बात की खबर पढ़ते ही आयोग की सदस्य संगीता गजभिए ने स्कूल में दबिश दी जिसके बाद छात्राओं ने शिक्षक से जुड़ी सारी बातें आयोग के सामने रख दिया.


बता दें कि छात्राओं द्वारा आयोग की सदस्य को यह बात कही गई कि व्याख्याता वर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी राजेश ठाकुर छात्राओं को अकेले में बुलाकर यह कहते हैं कि क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी? क्योंकि अभी मेरी शादी भी नहीं हुई है.


जब छात्रा से यह सवाल शिक्षक ने पूछा तब वह बिना कुछ कहे अपने क्लास में वापस आ गई. तंग आकर इस बात की शिकायत उसने अपने स्कूल के स्टाफ से भी दर्ज की किंतु उस छात्रा को यह कह कर टाल दिया गया कि वह उनकी आदत है.


यह बात की खबर जब शिक्षक तक पहुंची तब उसने अपनी बात को घुमाते हुए यह कहा कि, “मैं तुम्हें जीएफ बनने यानी गर्लफ्रेंड बनने नहीं बल्कि ग्रेट फाइटर बनने के लिए कहा था”


जब छात्रा के पास यह प्रपोजल आया था उसी वक्त उसने और उसकी अन्य दोस्तों ने शिक्षक की शिकायत स्कूल के प्रबंधन से करी थी किंतु प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और इसे इग्नोर कर दिया. इसी के बाद छात्राओं ने इस पूरे मामले की जानकारी आयोग को दी और बताया कि किस तरीके से या तो इस बात को घुमा दिया जाता था या टाल दिया जाता था.


इसके साथ ही एक छात्रा ने आयोग को यह भी बताया कि एक दिन वो जब बिना साइकिल के स्कूल आई, तो छुट्टी के वक्त घर लौटते समय शिक्षक ने उसे अपनी बाइक पर लिफ्ट दिया. शिक्षक पर भरोसा करके वो भी बाइक पर बैठ गई, तब उन्होंने रास्ते कहा कि क्या तुम मेरे साथ दोस्ती करोगी.

Related Articles

Back to top button