क्राइमराष्ट्रीय

Mumbai International Airport: मुंबई में कुर्ते की बटन में छुपाई थी 47 करोड़ की कोकीन, हैरान करने वाला है मामला

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो लोगों ने वो कारनामा किया जिसको सुनकर हर किसी की माथा चकरा रहा है। मुंबई एयरपोर्ट में केनिया से आने वाले एक नागरिक को कस्टम विभाग ने शक के आधार पर उसकी जांच की तो पता चला कि उसने अपने कुर्ते की बटन पर लाखों नहीं करोड़ों की कोकीन छिपा रखी है। वहीं एक अन्य शख्स के पास से बड़ी मात्रा में हीरोइन मिली है। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जप्त की गई प्रतिबंधित सामग्री की बाजार में कीमत लगभग 47 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया में दी जानकारी में बताया कि एयरपोर्ट के कस्टम जोनल यूनिट तीन के ऑपरेशन के 4.47 किलोग्राम हेरोइन जिसकी बाजार में कीमत लगभग 31.29 करोड़ रुपये तथा 1.596 किलोग्राम कोकीन जिसकी बाजार में कीमत 15.96 करोड़ रुपये है पकड़ी गई है। दोनों आरोपी अलग-अलग मामले में पकड़े गए हैं।

कस्टम अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को 4.47 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है, यह व्यक्ति केन्या एयरवेज की फ्लाइट केक्यू210 से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से चलकर केन्या में नैरोबी के रास्ते मुंबई एयरपोर्ट में उतरा था। इस व्यक्ति ने 12 फोल्डर के अंदर प्रतिबंधित वस्तु को छुपाया हुआ।

वहीं एक अन्य मामले में दूसरे व्यक्ति को इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान ईटी-460 से शक के आधार पर पूछताछ की गई। स्कैन के दौरान इस व्यक्ति के सामान से कई संदिग्ध बटन दिखाई दिए। कुर्ते में लगे ये बटन बहुत अधिक संख्या में थे, तथा एक दूसरे से बेहद असामान्य रूप से लगे हुए थे।

अधिकारियों को इन बटनों पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी जांच की
कस्टम अधिकारी ने बताया कि बैग की तलाशी में कुर्ते के बटन और महिलाओं के हैंडबैग के अंदर बेहद छिपाकर रखी गई 1.596 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई। अधिकारी ने बताया कि दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के विशेष प्रावधानों के तहत उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button