क्राइमराष्ट्रीय

गुटके के पाउच में निकला 40 हज़ार डॉलर,पढ़ें पूरी खबर..

कोलकाता से एक हैरतंगेज़ खबर सामने आयी है। दरअसल कोलकाता एयरपोर्ट पर गुटखे के पैकेट्स के ज़रिये कस्टम विभाग (Custom Department) को चकमा देने का प्रयास किया जा रहा था। जो की कस्टम अफ़सरों के द्वारा नाकाम की जा चुकी है। कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ लिया है। खबर ये है कि 40 हज़ार डॉलर यानी क़रीब 32 लाख से ज़्यादा रुपये भारत से स्मगलिंग के ज़रिये दूसरे देश ले जाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन तस्कर कस्टम विभाग की आँखों से बच नहीं सका और पकड़ा गया।

गुटखे के पाउच से 40 हज़ार डॉलर मिले
कोलकाता एयरपोर्ट में तस्कर गुटके के पाउचों के ज़रिये 40 हज़ार डॉलर यानी क़रीब 32 लाख रुपये देश से बाहर ले जा रहे थे । लेकिन कस्टम विभाग ने गुटके के पैकेट्स को बाहर नहीं जाने दिया और तस्कर को वहीं धर दबोचा।

गुटखे के पाऊच में ज़रिये बैंकॉक ले जाया जा रहा था पैसा
खबरों के मुताबिक़, गुटखे के पेकेट्स को कोलकाता एयरपोर्ट के ज़रिये बैंकॉक ले जाया जा रहा था। आरोपी ने कस्टम विभाग की पूछताछ में बताया की वह इन पैकेट्स के ज़रिये पैसों को थाईलैण्ड ले जा रहा था।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे गुटखे के पैकेट्स को खोला जा रहा है और उसमे से डॉलर्स निकल रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसपर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button