क्राइमराष्ट्रीय

NEET की तैयारी कर रही कोटा में नाबालिक छात्र हुई प्रेग्नेंट, हॉस्पिटल में बच्चे को दिया जन्म

कोटा से नीट की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा का मामला सामने आया है। जहां शहर के जेके लोन अस्पताल में नाबालिग छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि अभी तो छात्रा और बच्ची दोनों ही स्वस्थ है। इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रसाशन ने बाल कल्याण समिति को दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए। बाल कल्याण समिति के लोग भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने इस पूरे मामले के बारे अस्पताल प्रसाशन से जानकारी हांसिल की है।

इस मामले की जांच कर रही बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कनीज फातिमा का कहना है कि पहले तो छात्रा के परिजन बच्ची को रखने के लिए तैयारी हो गए थे। लेकिन अब परिजन बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंपना चाहते है। हालांकि छात्रा के परिजनों ने अभी तक इस मामले की पुलिस को कोई भी शिकायत नही लिखवाई है।


कोटा से नीट की तैयारी कर रही थी छात्रा

इस मामले में जानकारी मिली है कि बच्ची जन्म देने वाली छात्रा नाबालिग है। और उसकी उम्र महज 16 साल की है। छात्रा एमपी की रहने वाली है। और दो महीने पहले ही कोटा नीट की तैयारी करने आई थी। छात्रा और उसके परिवार वाले कोटा में ही रहते है। जब छात्रा को पेट मे दर्द होने लगा। तब परिवार वाले छात्रा को अस्पताल लेकर गए। उस दौरान जांच में पता चला कि छात्रा के गर्भवती है। और उसके पेट मे साढ़े आठ महीने का गर्भ है। जब जेके लोन अस्पताल की चिकित्सको ने छात्रा को लेबर रूम में भर्ती किया। तब छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया।

इस मामले में परिजनों से पूछताछ की तो परिजन इस मामले में कोई भी जानकारी नही दे रहे है। पहले तो परिजन बच्ची को ख़ुद के पास रखने के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन अब परिजन भी बच्ची को रखना नही चाहते है। अब इस बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। बाल कल्याण समिति को बच्ची रखने के लिए कागजी कारवाई कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button