क्राइमराष्ट्रीयरीवालोकसभा चुनाव 2024सीधी

Rewa News : सीधी मोहनिया बस हादसा, प्रशासन ने बदल दिया मार्ग, उल्टी दिशा में भेजी बस

विंध्य भास्कर डेस्क। शबरी महासम्मेलन से लौट रहे लोगों को बसों के रुटों में अचानक परिवर्तन कर प्रशासन ने बदल दिया है। इतना ही कई मार्गो के लिए उल्टी दिशा में बस भेज दी गई है। सीधी के बडख़रा मोहनिया टनल के पास जिन दोनों बसों की दुर्घटना हुई है। यह दोनो को बसो को झुहिया घाटी की जगह , मोहनिया टनल की ओर से भेजा गया है। जबकि बसों में जो यात्री सवार थे, उनके ृगृह ग्राम छ़ुहिया घाटी से लगे थे, और इन्हें यह पास था। इसके बावजूद अचानक बसों को रुट बदल दिया गया । ऐसे में हादसे के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है।

rewa
शबरी महासम्मेलन के बाद गृह लौट रही रैलियों बसों को मोहनिया टनल के होकर जाने के निर्देश प्रशासन ने दिए । इसकी पीछे जो वजह है वह यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था है। बताया जा रहा है रैली से लौट रहे लोगों के खाने पीने की व्यवस्था है। दरअसल लौट रही बसों के लिए खाने पीने के लिए सभी बसों मो मोहनिया टनल होकर जाने के निर्देश दिए थे। यही कारण है कि हादसे का शिकार दोनों बसो के यात्रियों को छुहिया घाटी की जगह मोहनिया टनल से बुलाया गया । इस संबंध में सीइओ ने बस मेंं बैठे रोजगार सहायकों को निर्देश जारी किए। परिणाम स्वरुप बस निर्धारित रूट से उल्टा मोहनिया टनल के पास पहुंची जहां हादसे का शिकार हो गई।

सरकार देगी सरकारी नौकरी
इस घटना में मृृतकों के परिवार को लेकर सरकार ने आश्रितों को सरकारी नौकरी उनकी योग्यता के अनुसार देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त मरने वाले परिवार को दस-दस लाख रुपए की सहायता राशि और गंभीर रुप से घायलों को दो -दो लाख रुपए एवं सामान्य घायलो को एक – एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button