राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

IIM Placement: कॉलेज में पड़ने वाली छात्रा को मिला 64 लाख से अधिक का पैकेज, इंटरव्यू में पूछे गए थे ये सवाल

जयपुर की छात्रा को 2 दिन पहले आईआईएम संबलपुर के प्लेसमेंट सीजन में 64.61 लाख के उच्चतम पैकेज के साथ माइक्रोसॉफ्ट से नौकरी का प्रस्ताव मिला, जबकिआईआईएम संबलपुर ने अपने एमबीए 2021 से 2023 बैच को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट देकर इतिहास रच दिया, जबकि शीर्ष 2 छात्र जो सबसे ज्यादा पैकेज वाली नौकरी पाये हैं वो राजस्थान और तमिलनाडु से हैं।

आईआईएम संबलपुर उड़ीसा की छात्रा अवनी मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘मैं इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगी। एक शिक्षक होने के नाते, मेरी माँ ने हमेशा पूर्णता की आदतें विकसित करने में मेरी मदद की है, जबकि मेरे पिता, एक डॉक्टर, ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है की मैं अपना संचार कैसे सुधारूं। मैं आईआईएम संबलपुर और उन फैकल्टी का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस कठिन यात्रा के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया।

जयपुर की रहने वाली अवनी मल्होत्रा ​​ने अपने कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दिए गए पांच साक्षात्कारों में राउंड को सफलतापूर्वक पास कर लिया है और उन्हें अपने कौशल और इंफोसिस के साथ 3 साल के काम करने के अनुभव के आधार पर चुना गया है। बता दें कि उसने बीटेक भी पास किया और इससे उन्हें माइक्रोसॉफ्ट टीम को प्रभावित करने में काफी मदद मिली.

आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद एमबीए (2021- 23) तक के शानदार प्लेसमेंट पर काफी खुशी जताई है। IIM संबलपुर ने अपने MBA बैच के लिए भारत में सालाना ₹64.61 लाख के उच्चतम पैकेज के साथ 100% फाइनल प्लेसमेंट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ₹64.15 लाख के औसत वेतन के साथ ₹16.64लाख प्रति वर्ष और MBA बैच 2021 से 2023 के लिए औसत वेतन का प्रस्ताव प्राप्त किया है। वहीं महिला छात्रों के लिए औसत वेतन 18.25 लाख रुपये का है.

Related Articles

Back to top button