राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

Baal Jivan Bima Yojana 2023 : सिर्फ 6 रुपए को करे निवेश और पाए 1 लाख रुपए

Bal Jeevan Bima Yojana In Hindi 2023: हम सभी जानते हैं कि आने वाली पीढ़ी आगे चलकर इस देश की महत्वपूर्ण नींव बन सकती है. इसीलिए केवल परिवार ही नहीं बल्कि सरकार भी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा से लेकर हर फील्ड में बड़ावा देती है. हम सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि आजकल के जमाने में शिक्षा इतना महंगा हो गया है कि ऐसा लगता है कि आगे चलकर सोने चांदी के भाव में किताबें और शिक्षा प्राप्त होगी. यही कारण है कि हर परिवार चाहता है कि कि वह अपने बच्चों के लिए कुछ बचत करें जिससे उसके बच्चे के पढ़ाई में कोई भी समस्या पैदा ना हो. आप भी ऐसा ही कुछ सपना देखते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस ‘बाल जीवन बीमा’ योजना लेकर आया है.

आपको बता दें कि इस योजना को देश का हर नागरिक अपना बना सकता है. इस योजना के तहत बच्चों के अभिभावक की आयु अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. ऐसा बताया जा रहा है कि 45 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति इसका हिस्सा नही बन सकते है. यानी की अपने बाल बच्चो के लिए वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है.
अगर पात्रता की बात करें तो जानकारी के अनुसार 5 वर्ष से लेकर 20 साल तक के बच्चों के लिए इस स्कीम को खरीदा जा सकता है. प्रावधान के अनुसार अभिभावक अपने दो बच्चों के लिए यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. जिसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति के 2 से अधिक बच्चे है तो वह पोस्ट ऑफिस की स्कीम बाल जीवन बीमा नहीं ले सकते है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत बच्चों के लिए 6 रुपए से लेकर 18 रुपए तक का प्रीमियम जमा करना होगा. तथा यह पॉलिसी 5 वर्ष के लिए मान्य होती है. जिसके लिए मात्र 6 रुपए प्रीमियम जमा करना होता है. किंतु अगर किसी व्यक्ति को इस योजना को 20 साल तक के लिए लेना है तो उसे ₹18 का प्रीमियम जमा करना होगा. दरअसल, पालिसी में मैच्योर होने पर 100000 रुपए मिलते हैं. यह बात तो माननी होगी किया पॉलिसी बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है और उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है.

Related Articles

Back to top button