राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

28 हजार कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, कर्मचारी होंगे नियमित सरकार का बड़ा फैसला

सरकारी विभाग में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर बता दें कि राज्य सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है। बता दे कि राज्य के सरकारी विभागों में जिसमें सबसे ज्यादा कच्चे कर्मचारी कार्य करते हैं जैसे शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, लोकल, बॉडी इत्यादि इन सभी विभागों में कई ऐसे कर्मचारी हैं जो कि 10 से 15 साल से एक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस काम कर रहे थे, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि वे इन कच्चे कर्मचारियों के रोजगार को परमानेंट कर देंगे।

सभी कर्मचारियों की नौकरी पक्की हो जाएगी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके तहत लगभग 28000 कर्मचारी ऐसी होंगे। चीन की नौकरी पक्की कर दी जाएगी। बता दें कि जैसे ही पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान इस बात पर अपनी मंजूरी दे देंगे वैसे ही सभी कर्मचारियों की नौकरी पक्की हो जाएगी।

10 से 15 साल तक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कार्य कर रहे थे उनकी नौकरी परमानेंट कर दी जाएगी

बता दे की कैबिनेट कमेटी द्वारा इस बात पर पूरी चर्चा और कार्य कर लिया गया है अब सिर्फ राज्य के सीएम से आदेश लेने की आवश्यकता है। जैसे ही पंजाब के मुख्यमंत्री इस बात की सहमति दे देंगे वैसे ही सभी राज्य के कर्मचारियों की जो कि 10 से 15 साल तक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कार्य कर रहे थे उनकी नौकरी परमानेंट कर दी जाएगी।

रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष रखी गई है

बता दें कि यह खुशखबरी केवल उन्हीं कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने बीते 10 वर्षों में हर वर्ष कम से कम 240 दिन काम किया हो साथ ही इसके तहत रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष रखी गई है। शादी अभी पक्की कर दिए जाने बाद कर्मचारी के खिलाफ कोई भी शिकायत आती है तो उस पर अधिनियम 1970 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।

पंजाब सरकार के नया फैसला

पंजाब सरकार के नए फैसले से पंजाब सचिवालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुखचैन सिंह कर्मचारियों की तरफ से कहते हैं कि केवल 10 साल की शर्त क्यों रखी जा रही है बल्कि जिन कर्मचारियों ने बीते 5से 7 साल भी काम किया है तो उनके रोजगार को भी पक्का किया जाना चाहिए। ताकि सभी सरकारी विभागों में और अच्छे से कार्य हो सके।

Related Articles

Back to top button