राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

CBSE : जारी किया गया 12वीं बोर्ड रिजल्ट, ऐसे करे चेक

बता दें कि CBSE 10वीं के फर्स्ट टर्म का स्कोरकार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. CBSE 10वीं फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं. वहीं, 12वीं फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच हुई थी.

इन वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
12वीं फर्स्ट टर्म परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के साथ साथ results.gov.in और Digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं. स्टूडेंट्स का स्कोरकार्ड CBSE की तरफ से स्कूलों को भी भेज दिया गया है. छात्र वहां से भी अपना स्कोरकार्ड ले सकते हैं.

थ्योरी के भेजे गए नंबर
CBSE ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 की परीक्षा का स्कोरकार्ड स्कूलों को भेज दी है. CBSE के एक अधिकारी ने कहा कि टर्म-1 परीक्षा के प्रदर्शन के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया है. केवल थ्योरी में प्राप्त अंकों के बारे में बताया गया है, क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन या व्यावहारिक स्कोर पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं.

10वीं का रिजल्ट स्कूलों के साथ शेयर

बता दें कि 10वीं फर्स्ट टर्म का स्कोरकार्ड सिर्फ स्कूलों के साथ ही शेयर किया गया था. CBSE, 10वीं और 12वीं के टर्म-1 में किसी भी स्टूडेंट को फेल, पास या फिर कंपार्टमेंट घोषित नहीं करे. बल्कि स्टूडेंट को मिले अंक सब्जेक्टवाइज बताए जाएंगे. वहीं फेल, पास या कंपार्टमेंट पर अंतिम रिजल्ट CBSE के टर्म-2 के बाद ही तय किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button