राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

IAS Aishwarya Sheoran: मॉडलिंग के साथ बिना कोचिंग सिर्फ 10 महीने की तैयारी में बनी आईएएस, पढ़िए मिस दिल्ली का खिताब जीत चुकी आईएएस ऐश्वर्या श्योराण की कहानी

जैसा कि आप जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा की गिनती भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में होती है। साथ ही कई लोग इस एग्जाम की तैयारी करते हैं। लेकिन बावजूद इसके वे इसे निकालने में सक्षम नहीं हो पाते।कई लोग इस परीक्षा को देने के लिए कठिन परीक्षण करते हैं और कई लोग कोचिंग क्लासेज भी अटेंड करते हैं और 14-15 घंटों के क्लासेज के बाद इस परीक्षा को निकाल पाते हैं। हालांकि कुछ बच्चे ऐसे हैं जो उसके बावजूद भी इन एग्जाम्स को नहीं क्लियर कर पाते हैं।

इसी के साथ हम आज आपको यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली एक ऐसी महिला ऑफिसर की कहानी बताने वाले हैं जिसे जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे। बता दे कि उन्होंने मात्र 10 महीने की पढ़ाई के बाद इस कठिन परीक्षा में ना केवल पास हुई बल्कि पूरे भारत में 93 वी रैंक हासिल की।

जी हां हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या श्योराण कि,बता दे कि वह यूपीएससी की परीक्षा देने से पहले एक मॉडल थी। साथ ही उन्होंने में दिल्ली का खिताब 2015 में जीता था और उसके बाद 2018 में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू की जिसके बाद उन्हें 10 महीने के अंतर्गत इस परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल हुई।

इतना ही नहीं वे 2016 के मिस इंडिया किड्स ग्रैंड फिनाले में भी जा चुकी है और फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।बात करेंगे बचपन की तो यह बचपन से ही काफी पढ़ने में होनहार ही इन्होंने 12वीं में 97% अंक हासिल किए थे और स्कूल की टॉपर भी रही थी। इनका जन्म 1997 में हुआ था और यह राजस्थान की रहने वाली है। भले ही यह बचपन से दिल्ली में पली बढ़ी, लेकिन इनका जन्म राजस्थान के चुरू में हुआ था। साथ ही इनकी हाइट 6 फिट 1 इंच है।

ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि वह बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी बल्कि उनकी मां चाहती थी कि वे एक मॉडल बने, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी मां का सपना तो पूरा किया ही किया। साथ ही अपने सपनों को पीछे नहीं किया। उन्होंने अपने सपने को भी पूरा किया। इस तरह से वह एक मॉडल के साथ-साथ आज एक आईएएस ऑफिसर भी है।

Related Articles

Back to top button