राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

Indian Bank Bharti 2023 : इण्डियन बैंक ने निकाली 203 ख़ाली पदों पर भर्ती, 90 हज़ार रुपये तक सैलरी

बैंक भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इण्डियन बैंक ने नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकाला है। इंडिया बैंक ने विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( Specialist officer या So) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्केल I,II,III मैं Specialist officer और स्केल IV मैं विभिन्न प्रकार की विशेष योग्यताओं के पदों पर भर्ती का आवेदन जल्द शुरू होनेवाला है।

इण्डियन बैंक एसओ 2023 की नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर सहित अन्य पदों पर कुल 203 ख़ाली पदों को भरा जाएगा।उम्मीदवार पात्रता के साथ वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रकार के विवरण जारी किए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

यहाँ देखें रिक्त पदों का विवरण
फाइनेंशियल एनालिस्ट- 60 पद
आईटी कंप्यूटर ऑफिसर- 23 पद
सूचना सुरक्षा- 7 पद
रिस्क ऑफिसर- 15 पद
मार्केटिंग ऑफिसर- 13 पद
विदेशी मुद्रा अधिकारी- 10 पद
मानव संसाधन अधिकारी- 5 पद

कुल ख़ाली पद- 203

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदनकर्ताओं को 175 रुपया आवेदन का शुल्कदेना पड़ेगा।वहीं अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपया है

चयन की प्रक्रिया
चयन की प्रक्रिया में साक्षात्कार या लिखित या online परीक्षा के बाद इंटरव्यू के बाद आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।

सैलरी
स्केल I- छत्तीस हज़ार रुपया से 63,840 रुपये तक
स्केल II- 48170 रुपये से 69,810 रुपये तक
स्केल III- 63840 रुपया से 78,230 रुपया
स्केल IV- 76010 रुपये से 89890 तक

Related Articles

Back to top button