राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

UPSC Tips : इन 10 चीजों का रखें ध्यान और अपने रूटीन में करें बदलाव

How to crack UPSC : The Union Public Service Commission (UPSC) की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है.यह देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इसे पास करने के बाद आप देश के सबसे ऊंचे स्थान पर नौकरी करने के काबिल हो जाते हैं.बता दे यूपीएससी की तैयारी वैसे तो कई लोग करते हैं, लेकिन उनमें से केवल कुछ ही प्रतिशत लोग हैं जो कि इस परीक्षा को निकाल पाते हैं. आखिर ऐसी कौन सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जिसका ध्यान भी नहीं रख पाते हैं और जिसके कारण व यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाते हैं. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी आपको किस तरह से करनी है.यह बताने से पहले हम आपको बताते हैं कि यूपीएससी क्या है. यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जिसे भारत सरकार के लोक सेवा के पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए कराए जाता है.लोक सेवा के पदाधिकारी योग के नियुक्ति के लिए विशेष परीक्षा को कराया जाता है. उसे ही यूपीएससी कहते हैं.बता दें कि संविधान के भाग 14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315 से 323 तक एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान दिया गया है जिसके अंतर्गत ही यूपीएससी की परीक्षा कराई जाती है.

यह तो हो गई यूपीएससी की बात की यूपीएससी किसके द्वारा कराई जाती है. अब आपको बता दें कि यदि आप यूपीएससी को क्लियर करते हैं तो आप आईएएस आईपीएस आईएफएस जैसे पदों को प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही देश के कई बड़े-बड़े पदों पर आप की पदस्थापना हो सकती है.यूपीएससी को देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है. माना क्यों ना जाए, इसमें कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.बता दें कि इसमें हर सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि सामने वाले छात्र को गंभीरता और दिक्कत में डाल देते हैं.इससे केवल होनहार छात्र ही निकाल सकते हैं साथ ही उसकी तैयारी करने के लिए कई लोग कई साल भी लगा देते है और कई लोग केवल एक ही वर्ष की अवधि में इसकी पढ़ाई कर के इसकी परीक्षा उत्तर कर लेते है.

आइए हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे आपको अपने डेली रूटीन में फॉलो करना है.यदि आप यूपीएससी के एसपीरेंट है और इन टिप्स को फॉलो करके आप यूपीएससी की तैयारी आसानी से निकाल सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी का सिलेबस लेना होगा और उसे अच्छे से याद कर लेना होगा क्योंकि इसलिए बस किसी भी एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. साथ यूपीएससी के लिए उसका सिलेबस याद होना बहुत जरूरी है.इसी के साथ आप अपने अगले कदम को बढ़ाएंगे.

यूपीएससी की परीक्षा में सिलेबस के अलावा आपको करंट अफेयर्स ज्यादा मायने रखते हैं. करंट अफेयर जाना आपके लिए बहुत जरूरी है.इसके लिए आपको एक साल पहले का करंट अफेयर तथा इस साल के करंट अफेयर को ध्यान से पढ़ना होगा. साथ ही इसके लिए आपको नोट्स बनाने की जरूरत है और इन सभी नोट को डिप्ली बनाए और हमेशा ऐसे याद करते रहे क्योंकि करंट अफेयर्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.किसी भी तरह की कंपटीशन की तैयारी के लिए और यूपीएससी के लिए करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा मायने रखती है.

इसके बाद आपको ज्योग्राफी और maps(नक्शा) की पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको अपने रूम में या तो मैप्स को चिपकाना होगा या फिर आपको एक एटलस की बुक लेकर रोज मैप में कहीं कहीं जगह को देखना होगा और यह ध्यान रखना होगा कि कौन सा देश किस जगह क्योंकि यह यू पीएससी में मैप्स की बहुत आवश्यकता होती है और यह बात आपको मालूम होनी चाहिए कि कौन सा देश कहा है ताकि उससे जुड़ी भौगोलिक जानकारी आपको याद रहे.

इसके बाद आप जिस ट्यूशन में एडमिशन ले रहे हैं जैसे विजन आईएएस दृष्टि आईएएस इन ट्यूशंस के नोट्स को आपको रोज याद करना होगा और याद करे ना करे, आपको हमेशा रीवाइस करना होगा क्योंकि यूपीएससी में रिवीजन का बहुत महत्व है. आप एक चीज को पढ़कर उसे छोड़ नहीं सकते. आपको हमेशा उसे रिवाइज करना होगा. इसके बाद ही आप उससे ध्यान रख पाएंगे.

इसके बाद यदि आप किसी भी चीज को पढ़ते हैं तो आपको उसके बारे में नोट्स बनाना बहुत जरूरी है. साथ ही नोट्स आप जब बनाते हैं तो आपको किसी भी रूलर वाले पेज पर नोट बनाने की जरूरत नहीं है.आपको किसी भी प्लेन पेज पर नोट बनाने की जरूरत है क्योंकि प्लेन पेज पर ही यूपीएससी एग्जाम लेती है.

आपको अपने लिए एक कठोर रूटिंग बनाने की जरूरत नहीं है. आप कम से कम 6 या 5 घंटे का एक रूटीन बनाना होगा जिसमें आपको पढ़ाई करनी होगी. साथ ही आपको लगातार पढ़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे आप थक सकते हैं और आपके पढ़ाई पर असर हो सकता है. इसलिए आपको रुक रुक कर ही पढ़ना है.लेकिन दिन में कम से कम 5 घंटे या 6 घंटे की पढ़ाई करनी है क्योंकि 13 या 14 घंटे पढ़ लेने से आप यूपीएससी crack नहीं कर सकते. आपको स्मार्ट स्टडी की जरूरत होगी.

और अंत में आपको यह बता दे कि आपको न्यूज़ पर ज्यादा फोकस करना है. आपको भले ही इंग्लिश न्यूज़पेपर ना समझ जाए लेकिन द हिंदू न्यूज़पेपर को जरूर पढ़े नहीं तो इंडियन एक्सप्रेस, ऐसी न्यूज़ पेपर पढ़े जिससे आपके करंट अफेयर्स पूरा हो. आपको क्राइम न्यूज़ या फिर बॉलीवुड न्यूज़ पढ़ने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ और सिर्फ करंट अफेयर्स और जो इकोनॉमिक्स या पॉलिटिक्स रिलेटेड न्यूज़ होते हैं, उन पर फोकस करने की जरूरत है और याद रखें कि इन सभी को पढ़ने के बाद आपको नोट्स बनाना ज्यादा जरूरी है क्योंकि इसी से आप यूपीएससी को आसानी से क्लियर कर पाएंगे

Related Articles

Back to top button