राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

12वीं बोर्ड परीक्षा का एग्जाम से आधे घंटे पहले सोशल मीडिया में लीक हो गया पेपर, इस सब्जेक्ट का था पेपर

12th Board Exam Paper Leaked: बारहवीं कक्षा स्कूल की सबसे बड़ी कक्षा है, ऐसे में 12वीं की परीक्षा भी बहुत अच्छे से ली जाती है । बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया है। इस पेपर के बारे में बताया जा रहा है कि यह परीक्षा से आधे घंटे पहले लीक हो गया। वही परीक्षार्थी अपने परीक्षा कक्ष में बैठकर इस परीक्षा की तैयारी में लगे थे। वहीं दूसरे ओर सोशल मीडिया पर इस पेपर के वायरल होने की खबर मिली थी ।

इस पेपर के महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ राजा से लीक होने की खबर है। जबकि शुक्रवार को महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC or 12th Exam) का पेपर लीक हो गया. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बताया जा रहा है कि 12वीं बोर्ड का यह पेपर सुबह 11 बजे शुरू होने वाला था। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 12वीं के बोर्ड एग्जाम 21 फ़रवरी से शुरू हो चुके हैं। वहीं यह एग्जाम 20 मार्च तक 2 अलग अलग शिफ़्टों में आयोजित किए गए हैं। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से होती है और 2 बजे तक चलती है। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जा रही है।

आपको बता दें कि 3 मार्च को सुबह 11 से 2 बजे वाली शिफ्ट में गणित और संखिकी की परीक्षा आयोजित की गई थी। ऐसे में सभी छात्र अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि सभी छात्र अपने परीक्षा कक्ष में ही बैठकर तैयारियाँ कर रहे थे थे। वहीं कुछ देर बाद परीक्षा के 30 मिनट पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) में दोनों पेपर के लीक होने की खबर आ गई। और परीक्षा को तुरंत रोक दिया गया।

Related Articles

Back to top button