राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

Police Bharti 2023 :पुलिस भर्ती बोर्ड ने निकाली SI के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

देश के कई प्रदेशों में पुलिस विभाग की नौकरी निकली हुई है। वहीं इसी बीच पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड में भी एएसआई की भर्ती का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि 7 फ़रवरी से
प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर उम्मीदवार इसका फॉर्म भर सकेंगे।वहीं आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 फ़रवरी रात 11:55 तक ही है। ऐसे में उम्मीदवार जल्द फॉर्म भर दे।

इन पदों पर होने वाली है भर्ती
पुलिस उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौक़ा है। पंजाब पुलिस के इस भर्ती अभियान में कुल 288 पदों पर ही उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 144 पद सब इंस्पेक्टर ज़िला पुलिस कैड के लिए है और 144 पद एएसआई आर्म्स पुलिस कैडर के लिये है।

भर्ती की योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष होना चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा -Police SI Vacancee 2023
पुलिस एसआई भारती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है।

चयन की प्रक्रिया
पंजाब पुलिस एसआई भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। वहीं पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में एमसीक्यू आधारित प्रश्न पूछे जायेगी। वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवारों का शारीरिक माप्तौल और फिजिकल टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट क्वालिफ़ाइंग नेचर के होंगे मतलब इसके नंबर मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। तीसरे चरण में दोनों परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट्स की जाँच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button