राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

School Holidays List March 2023: छात्रों की होने वाली है मौज, मार्च में मिलेगी इतने दिन की छुट्टी, देखें लिस्ट

मार्च महीना छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है ।क्योंकि इस महीने मार्च में बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले होते हैं। तो वही छोटे बच्चों की मौज ही मौज रहती है । क्योंकि मार्च के महीने में 10 दिनों का अवकाश मिलने वाला होता है। अवकाश किन कारणों से मिलेगा आइये जानते हैं।

मार्च में कितने दिनों की मिलेगी छुट्टी
जानकारी के मुताबिक़ फ़रवरी का महीना ख़त्म होने वाला है तो वहीं मार्च का महीना शुरू होगा। ऐसे में इस महीने छात्रों को कई अवकाश प्राप्त होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मार्च में चार रविवार के साथ हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली भी इसी महीने आने वाला है। वहीं होली के अवसर पीरी 4 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा रामनवमी पर भी अवकाश मिलेगा।

अवकाश की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक़ 5 मार्च 2023 को रविवार है। वहीं 8 मार्च को होली, 12 मार्च को रविवार,19 मार्च को रविवार,23 मार्च शहीद दिवस,26 मार्च रविवार और 30 मार्च को रामनवमी का अवकाश रहेगा ।

छात्रों की मौज और एग्जाम का भी टेंशन
मार्च के महीने में बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन होता है। तो वहीं प्राइवेट स्कूल होम एग्जाम का भी आयोजन करते हैं। मार्च के महीने में भले ही अवकाश मिल रहे हैं लेकिन छात्रों को एग्जाम की टेंशन और एग्जाम कि तैयारियों की टेंशन रहने वाली है।

Related Articles

Back to top button