एग्जाम न्यूज़राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

World pi Day 2023: 14 मार्च को पाई दिवस क्यों मनाया जाता है, आइए जाने क्या है कनेक्शन

आज विश्व भर में यानी 14 मार्च को पाए दिवस मनाया जाता है पाए दिवस गणित स्तनपाई को पहुंचाने के लिए मनाया जाता है पाई का अनुमानित मान 3.4 है। पाई दिवस 2023 की थीम इस बार Mathematics for Everyone है. हालांकि इसका प्रस्ताव पीली फिलीपींस के ट्रेस मीटियर्स सिटी नेशनल हाई स्कूल के मार्को जर्को रोटायरो ने किया है अब तारीख को महीने/दिन के रूप (3/14) में लिखा जा सकता है. यह पाई मान के पहले 3 अंकों 3.14 से मिलती भी है।

कब हुई थी पाई दिवस की शुरुआत

अगर हम बात करें कि पाई दिवस की शुरुआत कब हुई थी पाई दिवस की शुरुआत सबसे पहले 1988 में फिजिसिस्ट लैरी शाॅ ने कि थी. जिसके बाद से पूरे विश्व भर में आज के दिन यानी की 14 मार्च को पाई दिवस के रूप में मनाया जाता है.

पाई दिवस 2023 इस खास अंदाज में मनाया जाएगा

अगर हम बात करें कि पाए दिवस 2023 की तो इस बार पाई दिवस एक अनोखे अंदाज में मनाया जाएगा यानी की पाई दिवस 1.59 बजे जैसे शुरू होगा क्योंकि पाई का मूल्य 3.141559 हो जाएगा। भाई एक ग्रीन लेटर है जो कि जिसका प्रयोग मैथमेटिक्स कंटेंट्स के तौर पर उपयोग किया जाता है पाई की वैल्यू 3.14 मानी जाती हैं।

किसने की थी खोज

अगर हम बात करें कि पाई की खोज किसने की थी तो पाई की खोज ग्रीक वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ अआर्कमिडिज द्वारा इसकी खोज की गई थी.

आखिरकार पाई का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है।

अगर हम बात करें कि पाई का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है तो इसका इस्तेमाल अधिकतर गणितीय क्षेत्रों में किया जाता है पाई के फार्मूले के माध्यम से वृत्त की परिधि एवं वृत्त का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

Related Articles

Back to top button