ज्योतिष/राशिफलराष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang 20 April: जानिए आज का पंचाग जाने शुभ मुहूर्त का शुभ मुहूर्त नक्षत्र और भी बहुत कुछ

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यादि के शुभ व शुद्ध मुहूर्त नहीं हैं। चतुर्दशी रिक्ता संज्ञक तिथि पूर्वाह्न 11-24 तक, तदुपरान्त अमावस्या तिथि है। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी व अमावस्या दोनों तिथियों में शुभ व मांगलिक कार्यादि शुभ नहीं कहे गए हैं। नक्षत्र: रेवती ‘‘मृदु व तिर्ङ् यंमुख’’ संज्ञक नक्षत्र रात्रि 11-53 तक, तदन्तर अश्विनी ‘‘क्षिप्र व तिर्ङ्यंमुख’’ संज्ञक नक्षत्र है।

श्रेष्ठ चौघड़िया: आज सूर्योदय से प्रात: 9-15 तक लाभ व अमृत, पूर्वाह्न 11-50 से दोपहर 12-26 तक शुभ तथा अपराह्न 3-37 से सूर्यास्त तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम है। बुधवार को अभिजित नामक मुहूर्त शुभ कार्यो में वर्जित है। दिशाशूल: बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है, पर आज मीन राशि के चंद्रमा का वास उत्तर दिशा की यात्रा में सम्मुख होगा। जो लाभदायक व शुभप्रद ही रहेगा। राहुकाल: दोपहर 12-00 बजे से बाद 1-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है। चंद्रमा: चंद्रमा रात्रि 11-53 तक मीन राशि में, तदन्तर मेष राशि में होगा।

  • शुभ वि. सं: 2080
  • ? संवत्सर का नाम: पिङ्गल
  • @ शाके सम्वत: 1945
  • ्न हिजरी सम्वत: 1444
  • पत्रिका मु. मास: रमजान-27
  • ष्ट अयन: उत्तरायण
  • ऋ तु: बसन्त
  • मास: वैशाख
  • पक्ष: कृष्ण

Related Articles

Back to top button